Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

अंजुमन सदर के निधन से बोडा में शोक की लहर - NN81


रिपोर्ट अमन खान इंकलाबी


राजगढ़,बोडा के पूर्व अंजुमन सदर चांद खा पटेल की मंगलवार के दिन अचानक तबीयत खराब होने से मृत्यु हो गई पूर्व अंजुमन सदर के पुत्र आमिन खान ने बताया कि उनको हल्का सा बुखार था दो रोज पहले ही मोहर्रम के दिनों में उन्होंने अखाड़ा खेला और मोहर्रम का त्यौहार मनाया , मंगलवार को परिवार जन उन्हें सिविल अस्पताल लेकर गए,उसके बाद उन्हें  निजी अस्पताल दिखाया गया जहां उपचार के बाद उन्हें शाजापुर रेफर किया गया, शाजापुर जाते समय रास्ते में लगभग रात  11 बजे  उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली, पूर्व अंजुमन सदर चांद खा पटेल के निधन की खबर हवा की तरह फैल गई, ओर बोडा नगर में मुस्लिम समुदाय सहित अन्य धर्म के लोगों में भी शोक की लहर छा गई , उनके शव को बुधवार के दिन दोपहर 2:00 बजे बाद मरकज मस्जिद से कब्रिस्तान ले जाया गया जहां जनाजे की नमाज के बाद उन्हें सुपुर्द ए खाक किया गया।

उनके जनाजे में शिरकत करने भारी  संख्या में दूर दराज से मुस्लिम समुदाय के अलावा अन्य धर्म के लोग भी पहुंचे।


 नगर वासियों का कहना है की सदर साहब हमेशा हर वर्ग के लोगों के साथ उनके सुख दुख में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते थे उनकी कमी को पूरा नहीं किया जा सकता वह हमारे दिलों में हमेशा जिंदा रहेंगे।

सामाजिक कार्यकर्ता फैजान भट्टी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes