क्राइम रिपोर्टर पारस ताम्रकार
जिला दुर्ग छत्तीसगढ़
नशे के अवैध करोबार पर दुर्ग पुलिस की ऑपरेशन विश्वास अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थो के बिक्री एवं परिवहन पर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में दिनांक 18/07/2025 को मुखवीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति काला रंग के बैग में अवैध रूप से गांजा रखा है, जिसे बिक्री करने के लिये पूजा राईस मिल के सामने आईआईटी रोड जेवरा के पास खड़ा है। प्राप्त सूचना की तस्दीक एवं रेड कार्यवाही पर मुखबीर के बताये अनुसार पूजा राईरा मिल आईआईटी रोड जेवरा पहुंच कर संदेही को घेराबंदी कर पकडा गया जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम भरत ठाकुर पिता टकेश ठाकुर उम्र 23 वर्ष सा. आलू गोदाम, गुणोत्तर पब्लिक स्कूल के पीछे, ग्राम सिरसाखुर्द चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला बताया जिसके पास रखे एक काले रंग के बैग का तलाशी लेने पर बैग के अंदर रखा एक छोटी काले रंग का इलेक्ट्रानिक तराजू एवं एक सफेद रंग के पॉलिथिन में रखा 1.148 कि.ग्रा. अवैध मादक पदार्थ गांजा भरा मिला। आरोपी का कृत्य धारा 20 (ख) एनडीपीएस एक्ट का घटित करना पाये जाने से आरोपी भरत ठाकुर को दिनांक 18.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उनि खगेन्द्र पठारे, सउनि बसंत राम भोई, आर. 622 हेमेन्द्र बंछोर, आर. 779 नरेश यादव, आर. 1349 नरोत्तम साहू की सराहनीय भूमिका रही है।
अपराध क्रमांक 285/2025 धारा 20 (ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट
आरोपी का नाम व पता :- भरत ठाकुर पिता टकेश ठाकुर उम्र 23 वर्ष सा. आलू गोदाम, गुणोत्तर पब्लिक स्कूल के पीछे, ग्राम सिरसाखुर्द चौकी जेवरा सिरसा थाना पुलगांव जिला दुर्ग (छ.ग.)
जप्त मादक पदार्थ:- अवैध मादक पदार्थ गांजा वजनी 1. 148 कि.ग्रा. किमती 10,000/- रूपय एवं एक छोटी काले रंग का इलेक्ट्रानिक तराजू