संजू नामदेव हरदा। सोमवार को हरदा के गुर्जर छात्रावास सभागृह में विधायक प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम का आयोजन हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने के संरक्षण में कौशल एवं श्री विकास समिति के सहयोग से किया गया। जिसमे कक्षा 12वीं में 70 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थानों के साथ सैकड़ों विद्यार्थी उनके परिजनों व शिक्षकों के साथ सम्मिलित हुए।
उक्त कार्यक्रम में केरियर मार्गदर्शन बना समारोह की खास पहचान, कार्यक्रम में विद्यार्थियों को भविष्य की दिशा देने के लिए भोपाल, खंडवा और इंदौर से आमंत्रित केरियर विशेषज्ञों द्वारा मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप, प्रोफेशनल कोर्सेस, एडमिशन प्रक्रिया एवं तकनीकी शिक्षा से जुड़े विषयों पर उपयोगी जानकारी दी गई। 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने जानकारी का लाभ प्राप्त किया।
हरदा विधायक डॉ. रामकिशोर दोगने द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि यह केवल सम्मान का नहीं, बल्कि एक नई उड़ान का अवसर है। हरदा के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है परन्तु ज़रूरत है उन्हें मंच और दिशा देने की।
कौशल श्री विकास समिति के अध्यक्ष सतीश बिल्लौरे द्वारा कहा गया कि यह आयोजन केवल बच्चों को सम्मानित करने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें एक सकारात्मक प्रेरणा देने का प्रयास है। हम इस परंपरा को हर साल और बड़े स्तर पर जारी रखेंगे।"
इस अवसर पर अशोक पाराशर, राजकुमार बांके, सुनील सोनी, सुदीप काशिव, गौरीशंकर उपरीत, चेतन रैकवार, सहित जिले भर से पधारे शैक्षणिक संस्थाओं के संचालक विद्यार्थी व उनके परिजन उपस्थित थे।