लक्ष्मण रैकवार तेंदूखेड़ा
तेंदूखेड़ा---वर्ष2025-26के शिक्षण सत्र को लगभग दो माह बीत चुके हैं और शिक्षकों की नियुक्तियों को लेकर अभी स्थिति साफ नही हुई है।शिक्षा के मंदिरों में भी योग्यता को दरकिनार कर दिया जाता है, कैसे किसी योग्य ब्यक्ति को अयोग्य बताकर बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है।और वे न्याय पाने के लिये यहाँ वह आवेदन देते फिरते हैं।तेंदूखेड़ा निवासी सुख राम अहिरवार के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है जिसके लिये उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को दिनाक 7/7/25को एक आवेदन दिया है मगर अभी तक उन्हें न्याय नही मिला है।सुख राम अहिरवार ने बताया है कि
सी.एम. राईज (सांदीपनी) विद्यालय तेन्दूखेड़ा. जिला-दमोह डाईस कोड-23120500122 में प्रयोगशाला सहायक के 05 पद स्वीकृत हैं और 03 पद अतिथि शिक्षक हेतु गत वर्ष तक खुले थे, जिसमें मैं अतिथि शिक्षक लैब के पद पर कार्यरत् था, किन्तु गत वर्ष 2024-25 में 02 प्राथमिक शिक्षक राहुल जैन स्थानांतरित होकर आये जो कि कला विषय से हायर सेकेण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण थे, उन्हें प्रयोगशाला सहायक के पद पर ज्वाइनिंग दे दी गई, जिसके कारण उक्त पद भर गये, जिसके कारण मेरी नियुक्ति अतिथि शिक्षक लैब के पद पर नहीं हो पा रही है।
शासन के नियमानुसार प्रयोगशाला सहायक के पद पर विज्ञान विषय से हायर सेकेण्डरी उत्तीर्ण प्रयोगशाला शिक्षक के रूप में नियुक्त शिक्षक को ही प्रयोगशाला सहायक के पद पर ज्वाइनिंग दी जा सकती है।
आवेदन देकर मेने निवेदन है किया है कि नियम विरूद्ध प्रयोगशाला सहायक के पद पर ज्वाईन प्राथमिक शिक्षक राहुल जैन को उक्त पद से रिलीव किया जाए , ताकि पद रिक्त होने पर मेरी अतिथि शिक्षक के पद पर पुनः ज्वाईनिंग हो सके।
जिला शिक्षा अधिकारी एस के नेमा ने बताया है कि जिनकी नियुक्ति हुई है वे रेग्युलर शिक्षक है और उन्हें इंचार्ज बनाया है ये प्रेक्टिकल नही करवाये एक बार फिर से आवेदन भेजो में जाच करवाता हु