सिराली सांप को देखते ही लोगों के होश उड़ जाते हैं... डर के मारे रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन कुछ 'हिम्मतवाले' ऐसे भी होते हैं जो सांपों की फुफकार से डरते नहीं, बल्कि बेखौफ होकर उन्हें पकड़ लेते हैं। सिराली नगर परिषद हनुमान वार्ड क्रमांक 13 भवानी सेजकर बंदीमुहारिया निवासी ऐसे ही जांबाज है, जो विषधरों से डरने की बजाय उन्हें 'दोस्त' बना लेते हैं...। सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ चुके हैं। सबसे खास बात यह कि सांपों के 'दोस्त' भवानी सेजकर उन्हें पकड़ने के लिए कोई शुल्क नहीं लेते हैं। कहीं से भी और कभी भी कॉल आए, वे सांप पकड़ने के लिए तत्काल दौड़ पड़ते हैं।
भवानी सेजकर बताते हैं कि एक दिन गांव के किसी घर में सांप निकला तो गांव वाले बहुत डर गए, वहीं सांप भी इतने लोगों को देखकर भागने लगा, तभी लोगों ने उसे डंडे-लाठियों से पीटने लगे। सांप को तड़पते और मरता देख में बहुत दुखी हो गया... तभी से ठान लिया कि अब किसी भी सांप को मरने नहीं दूंगा... उसके बाद से जहां भी सांप होने की सूचना मिलती, मैं तत्काल पहुंच जाता और बेखौफ होकर उसे पकड़ लेता और जंगल में छोड़ देता। सांपों को पकड़ने के लिए मैंने कहीं से ट्रेनिंग नहीं ली, सब ईश्वर की कृपा से होते गया।
कईयो सांपों की बचा चुके हैं जान
भवानी सेजकर बताते हैं कि मैं सांपों को दुश्मन नहीं मानता, बल्कि अपनी तरह वह भी एक जीव प्राणी है और मैं उन्हें तब पकड़ता हूं, जब वह किसी के घर में घुस जाते हैं ताकि सांप किसी को नुकसान न पहुंचाने पाए। अब तक सैकड़ो सांपों को पकड़कर उनकी जान बचा चुका हूं। सांप पकड़ने के बाद उन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ देता हूं।
कोबरा-रसेल वाइपर जैसे जहरीले सांपों से 'खेलता' हूं
भवानी सेजकर का कहना है कि वे कोबरा, रसेल वाइपर, करैत, सॉ-स्केल्ड वाइपर जैसे कई जहरीले सांपों को पकड़ने में माहिर हैं। इन जहरीले सांपों को देखते ही डर के मारे लोगों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन मेरे लिए इन्हें पकड़ना बच्चों के खेल जैसा है। ईश्वर की कृपा से आज तक ऐसी नौबत नहीं आई कि मुझे सर्प से किसी तरह का नुकसान हुआ हो। मैं खुद की जान जोखिम में डालकर सांप की भी जान बचाता हूं और जिसके घर में सांप घुसता है, उसकी जान भी बचाता हूं। इस काम में मुझे बहुत सुकून मिलता है।
बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाएं ज्यादा होती हैं। दरअसल, खेतों-मेड़ों और बिलों में पानी भर जाने के कारण सांप घरों में घुस जाते हैं और इस वजह से सर्पदंश की घटनाएं होती हैं। भवानी सेजकर कहते हैं कि यदि किसी को सांप काट ले तो झाड़-फूंक के चक्कर में अपना कीमती समय न गवाएं, पीड़ित को सीधे अस्पताल लेकर जाना चाहिए। वैज्ञानिक रिसर्च के मुताबिक सर्पदंश का केवल एक ही इलाज है और वे है एंटीवेनम। इसके अलावा कोई भी जड़ी-बूटी व तंत्र-मंत्र सर्पदंश के इलाज के इलाज में कारगर नहीं है।
सांपों को पकड़ने के लिए नहीं लेते शुल्क
सांपों को पकड़ने के लिए भवानी सेजकर कोई शुल्क नहीं लेते हैं। उनका कहना है कि मैं अपने आपको भाग्यशाली समझता हूं कि ईश्वर ने मुझे ऐसा हुनर दिया है कि मैं लोगों के प्राणों की रक्षा कर सकूं। सांप पकड़ने के लिए मुझे कितनी भी दूर से फोन आए मैं तत्काल मौके पर पहुंच जाता हूं। इस काम के लिए मैंने आज तक किसी से कोई शुल्क नहीं लिया। सांप को पकड़ने के लिए मुझसे कोई भी मोबाइल नंबर 8236045242 पर संपर्क कर सकता है