संवाददाता,कृष्णा कुमार
छत्तीसगढ़/सूरजपुर नए शिक्षण सत्र की शुरुआत के साथ ही स्कूलों में अब रौनक आने लगी है।गौरतलब है कि राज्य सरकार के द्वारा हर वर्ष बच्चों को निःशुल्क गणवेश प्रदान किया जाता है।गणवेश प्राप्त होते ही पूर्व माध्यमिक शाला कोट संकुल केंद्र कोट विकासखण्ड रामानुजनगर द्वारा बच्चों को गणवेश वितरित किया गया।संस्था के प्रधान पाठक बाबुलाल साहू ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा इस वर्ष गणवेश के रंग में बदलाव किया गया है। वैसे भी हर नए चीज पाकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देख कर प्रफुल्लित हो जाता है।स्कूल शिक्षा विभाग, छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य के शासकीय विद्यालयों में कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क गणवेश वितरण किया जाता है। इस योजना का उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा का सार्वभौमीकरण करना और छात्रों का ठहराव सुनिश्चित करना है। संस्था के शिक्षकों राधेश्याम साहू,अनिल कुमार साहू,खेलसाय पोर्ते, उमाशंकर साहू ने कहा कि विद्यालय में अध्यापन के साथ-साथ विभिन रचनात्मक, मनोरंजक,खेल के माध्यम से अनेक गतिविधियां कराई जाती हैं।शासकीय विद्यालयों में नए आकर्षक गणवेश,पाठ्यपुस्तक, मध्यान्ह भोजन सहित अनेक सुविधाएं दी जाती हैं। सभी से अपील की जाती है अपने बच्चों को नजदीकी शासकीय विद्यालयों में दाखिला जरूर करावें।