Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी से सूरजपुर,के मानपुर में देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक घर जलकर खाक हो गया - NN81



click to watch NN81 LIVE TV

संवाददाता कृष्णा कुमार

सूरजपुर छत्तीसगढ़/सूरजपुर के मानपुर क्षेत्र में देर रात एक दर्दनाक हादसे में एक घर जलकर खाक हो गया,घटना उस समय हुई जब घर के भीतर चार्जिंग पर लगी एक इलेक्टि्रक स्कूटी में अचानक धमाका हो गया,देखते ही देखते आग ने स्कूटी के साथ-साथ पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया,,हादसे में किसी की जान तो नहीं गई,लेकिन लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार,यह घटना मानपुर निवासी जय कसेर के घर में रात करीब 11 से 12 बजे के आसपास हुई,स्कूटी को चार्जिंग पर लगाया गया था, लेकिन उसमें ऑटो कट सुरक्षा प्रणाली नहीं थी,बताया जा रहा है कि ओवरचार्जिंग के कारण शॉर्ट सर्किट हुआ, जिससे धमाका हुआ और आग लग गई,आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में पूरे घर में फैल गई,घर में मौजूद परिवार के सदस्य किसी तरह पीछे के दरवाज़े से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया,हालांकि, घर के भीतर रखा कीमती सामान,बच्चों की किताबें, स्कूल ड्रेस सहित रोजमर्रा का जरूरी सामान पूरी तरह जल गया,स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग को सूचना दी,जिसके बाद दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया,, शुरुआती जांच में स्कूटी में सुरक्षा मानकों की कमी सामने आ रही है, जो हादसे का मुख्य कारण मानी जा रही है,इस घटना ने एक बार फिर इलेक्टि्रक वाहनों की चार्जिंग को लेकर सुरक्षा उपायों की अनिवार्यता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes