गजेंद्र भार्गव (बुधनी)
सीहोर जिले के बुधनी तहसील एवं थाना शाहगंज के अंतर्गत आने वाले ग्राम नांद ने र मैं नशा मुक्ति अभियान के तहत ग्राम नांदनेर के नितिन रेस्टोरेंट मैं पुलिस ने दबिश देकर छापा मारा करवाई की पुलिस की छापा मार करवाई से शराब माफिया में एक दहशत का माहौल पैदा हो गया शराब माफिया भागता हुआ नजर आया जब बुधनी शाहगंज एवं बकतरा पुलिस ने दबिशदेकर नितिन रेस्टोरेंट में पकड़ी गई अवैध शराब जप्त की जहां एक और पुलिस प्रशासन नशा मुक्ति अभियान को लेकर जोर-जोर से जनता के बीच जाकर नशे की प्रति जागरुक कर रही है जिसमें बुधनी एसडीओपी रवि शर्मा थाना शाहगंज टी आई दिनेश चौहान बकतरा चौकी प्रभारी मनोज मालवीय बकतरा चौकी एस आई करण परमार
नशे की प्रति आमजन को नशा न करने की अपील कर रहे हैं तो वहीं पर शराब माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहे हैं नशा मुक्ति अभियान के तहत जब पुलिस ने नितिन रेस्टोरेंट नांदने र शराब के खिलाफ छापा मार कार्रवाई की तो वहां से दस हजार 480 अधिक रुपए की शराब राखी मिली जब रेस्टोरेंट को चेक किया चेक करते वक्त उसके पास से दो झोले में 06 क्वार्टर रॉयल चैलेंजर कीमती 34 क्वार्टर सफेद प्लान मदिरा 25 क्वार्टर लाल 4 क्वार्टर ऑफिसर चॉइस 22 क्वार्टर गोवा व्हिस्की कंपनी की राखी शराब मिली इस प्रकार 91 क्वार्टर कुल मात्रा 16 लीटर कीमत 10480 रुपए की शराब रखी मिली शराब आरोपी जिनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की अंकित धुर्वे पिता रमेश धुर्वे उम्र 25 साल निवासी नरेंद्र नगर इटारसी हॉल ही निवासी ग्राम नांदनेर थाना शाहगंज जिला सीहोर