ग्राम सभा कुद्दूपुर थाना लाइन बाजार के अंतर्गत जौनपुर जिले में कंपोजिट विद्यालय कुद्दूपुर में वृक्षारोपण का किया गया - NN81

Notification

×

Iklan

ग्राम सभा कुद्दूपुर थाना लाइन बाजार के अंतर्गत जौनपुर जिले में कंपोजिट विद्यालय कुद्दूपुर में वृक्षारोपण का किया गया - NN81

01/07/2025 | जुलाई 01, 2025 Last Updated 2025-07-01T07:51:32Z
    Share on


 जिला जौनपुर, मंगला प्रसाद सिंह 

ग्राम सभा कुद्दूपुर थाना लाइन बाजार के अंतर्गत जौनपुर जिले में कंपोजिट विद्यालय कुद्दूपुर में वृक्षारोपण का   किया गया जिसमें सीमा सिंह प्रधानाचार्य के नेतृत्व में पीपल का पेड़ एक पेड़ मां के नाम के अंतर्गत ब्रिछारोपड़ किया गया, इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में तमाम अध्यापिकाओं के अलावा छात्र-छात्राओं ने भी बड़ी रुचि के साथ- सहभागिता की, प्रधानाचार्य सीमा सिंह से बात करते हुए उन्होंने बताया कि इस पेड़ की मैं देखरेख स्वयं करूंगी