महाराष्ट्र जलगाव से चंदू खरे की रिपोर्ट
एरंडोल तहसील में पद्मलाय तीर्थ स्थल के रूप मे प्रसिद्ध स्थल है, जिसे पुरातन मंदिर के रूप में जाना जाता है और वहां घना जंगल है, लेकिन राजस्थानी काठेवाड़ी लोग पद्मलाई के जंगल में अवैध रूप से बस गए हैं, जिनमें से एक काठेवाड़ी के पास 150 से अधिक गाय और भैंस हैं , इस जंगल में दस से बारह परिवार अवैध तरी के से रहते हैं, इसलिए पद्मालय के जंगलों में गाय और भैंस बड़े पैमाने पर चरती हैं, पद्मालय जंगल दिन-प्रतिदिन पतला होता जा रहा है। काठेवाडी लोग जंगल को नष्ट करने के कगार पर हैं, इसलिए पूरे क्षेत्र की नजर इस बात पर है कि एरंडोल वन निरीक्षक अधिकारी काठेवाडी पर क्या कार्यवाही करते है । यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो हरित क्रांति सेना के सदस्य बालासाहेब पाटिल आंदोलन छेडणे वाले है