Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

शिवनाथ में आई बाढ एवं अतिवृष्टि से प्रभावित कृषकों एवं नागरिको ने शासन से मांगा मुआवजा - NN81



रिपोर्टर :--केजन साहू ( मोहला, मानपुर, अ. चौकी)

अंबागढ़ चौकी:- शिवनाथ नदी में आई बाढ से प्रभावित नगर के कृषकों एवं अतिवृष्टि से प्रभावित नागरिको को मुआवजा देने की मांग को लेकर आज आपदा पीडित नागरिको ने मुआवजा की मांग को लेकर तहसील कार्यालय में एक दिवसयि धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी इस बात से बेहद नाराज थे कि उन्हे पिछले वर्ष का भी मुआवजा नही मिला है और इधर इस वर्ष उन्हे दुसरी बार प्राकृतिक आपदा से हजारो रूप्ए की आर्थिक क्षति का सामना करना पड रहा है। 

एक पखवाडे पूर्व शिवनाथ नदी में आई बाढ से नदी किनारे खेती बाडी एवं सब्जी भाजी उगाने वाले सैकडो किसानो का आर्थिक क्षति का सामना करना पडा था। बाढ के दायरे में आने से नगर के सैकडो किसानो की धान का थरहा एवं सब्जी भाजी का फसल पानी में बह गया था। एवं बाढ में वार्ड 12, 13, 14 में असंख्य नागरिको के मकानो में कमर तक पानी भर गया था। एैसे प्रभावित लोगो को प्रशासन ने मकान खाली करा कर अस्थाई रूप से नगर पंचायत के मंगल भवन एवं टाउन हाल में ठहराया था। आपदा से प्रभावित हुए इन नागरिको ने आज नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के नेतृत्व में मुआवजा की मांग को लेकर तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए मुआवजा की मांग की। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बाढ प्रभावित एवं अतिवृष्टि से प्रभावित हुए नागरिको को तत्काल मुआवजा देने की मांग की। राजस्व कार्यालय के सामने मुआवजे की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में नागरिको ने शासन प्रशासन से पखवाडे भर के अंदर मुआवजा देने की मांग रखी। अन्यथा आगे उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। धरना प्रदर्शन में पार्षद विनोद डेहरिया, पार्षद उमा शंकर निषाद, पिन्टू तिवारी, बाबू दूबे, शिवम बाजपेयी, रिनी पारेटी, पूर्व पार्षद उर्मिला पटेल, शंकर निशाद, प्रमोद ठलाल, रजिया बेगम, रेहाना बेगम, शोभा भोयर, पन्ना कुंजाम, भानबाई पटेल, मयाराम कौशिक, अतीक कुरैशी, ओंकार बारसागढे सहित बडी संख्या में बाढ पीडित एवं अति वृष्टि प्रभावित नागरिकजन उपस्थित थे। 


0 पिछले वर्ष का भी नही मिला मुआवजा

नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने बताया की शिवनाथ नदी में पिछले वर्ष भी भारी बाढ आया था। नदी किनारे निवास करने वाले सौ से भी अधिक नागरिको के मकानो में बाढ का पानी प्रवेश कर गया था। जिससे उनके दैनिक दिनचर्या एवं घर गृहस्थी के सामना पानी में डूबकर खराब हो गए थे। जबकि सैकडो किसानो की फसल तबाह हो गई थी। और उन्हे हजारो रूपए की क्षति का सामना करना पडा था। लेकिन उन्हे पिछले वर्ष का मुआवजा नही मिल पाया है। और इधर दूसरी साल फिर बाढ व अतिवृष्टि से आई आपदा का सामना करना पड रहा है। नगर अध्यक्ष ने शासन प्रशासन से बाढ पीडितो के मामलो में सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए राहत राशि प्रदान करने की मांग की है। 


0 बाढ में इनके मकानो में घुसा पानी 

शिवनाथ नदी में आई बाढ से नदी किनारे बसी बस्ती पटेल पारा, लिंक कोर्ट, बाजार पारा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 12, 13 व 14 के लगभग 53 मकानो में बाढ का पानी दो फीट से चार फीट तक घुस गया था। प्रशासन को एैसे प्रभावितो को मकान तत्काल खाली कराना करा कर उन्हे अस्थाई आवास मुहैया करानी पडी थी। जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी नंदकुमार यादव, गुलाब साहू, गोमती निषाद, अनिल निषाद, फुलेष्वर निशाद, सोनउ निषाद, सावित्री बाई, फेमिदा बेगम, नरेष पटेल, उर्मिला निशाद, तरूणा मानिकपुरी, उमा निषाद, महाबाई साहू, संगीता साहू, जयकुमारी, भगवती, हेमबाई पटेल, सुनती साहू, आशा पटेल, रूपकुंवर इत्यादि लोगो के मकानो में बाढ का पानी प्रवेश करने से इन्हे क्षति का सामना करना पडा है। 


0 बाढ से खेत व सब्जी कछार डूबा, 47 कृषकों ने मांगा मुआवजा

शिवनाथ नदी में आई बाढ से तीन दिनो तक नदी किनारे स्थित खेत एवं सब्जी भाजी का कछार बाढ में डूबा रहा। इससे उनकी फसल तबाह हो गई । और उन्हे दोबरा बोआई करनी पडी है। नगर के बाढ प्रभावित 47 से कृषकों ने शासन से मुआवजा की मांग की है। बाढ से जिन्हे क्षति हुई है ऐसे 47 कृशक राजेश कुमार, त्रिवेणी पटेल, दयालू पटेल, कैलाश पटेल, भूखन पटेल, ने शासन से मुआवजा राशि देने की मांग की है। 


0 कलेक्टर के नाम सौपा ज्ञापन

बाढ आपदा से पीडित कृषकों एवं अतिवृष्टि से प्रभावित नागरिको ने आज धरना प्रदर्शन के बाद नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की अगुवाई में कलेक्टर के नाम पर तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में नगर अध्यक्ष एवं पीडितो ने शासन एवं जिला प्रशासन से पखवाडे भर के अंदर सर्वे करा कर पीडितजनो को मुआवजा देने की मांग की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes