बुजुर्ग दंपति ने एसडीएम के पास जाकर रो के सुनाया अपना दर्द - NN81

Notification

×

Iklan

बुजुर्ग दंपति ने एसडीएम के पास जाकर रो के सुनाया अपना दर्द - NN81

12/07/2025 | जुलाई 12, 2025 Last Updated 2025-07-12T17:09:32Z
    Share on

लोकेशन झांसी

रिपोर्टर सतेन्द्र कुमार


साहब हमे दबंग कर रहे परेशान

न्याय नही मिला तो हम पति पत्नी बेठेगे अनशन पर


गांव के दबंग अवैध मकान बताकर बुजुर्ग को कर रहे है परेशान


झांसी के मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के उल्दन निवासी बुजुर्ग दंपति एसडीएम अजय कुमार के  

कार्यालय पास जाकर साहब का इंतजार करता  नजर आया।


आपको बता दे कि गनपत बाबू बसिष्ठ उल्दन निवासी ब्राह्मण अपनी पत्नी के साथ बरसात के मौसम में मऊरानीपुर एसडीएम अजय कुमार के पास आकर अपना दुखड़ा रोया और हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता हुए न्याय मांगा। बताया साहब गांव के दबंग मेरे मकान पर टीन सेड नही डालने दे रहे हैं।कहते तुम्हारा मकान अवेध बना है और हमारे परिवार को बेवजह परेशान कर रहे हैं।

बरसात के कारण मेरा मकान गिर गया जिसमें रहने के लिए जगह नहीं है।बरसात बहुत ज्यादा हो रही है पानी बचने के लिए हमारे पास जगह नहीं है अगर बरसात में मेरा मकान गिर जाएगा तो हमारे परिवार के पास पैसा नहीं है कि हम मकान बनवा सके।


साहब हम बहुत गरीब है मेरा एक बच्चा है जो गांव के बच्चो को  ट्यूशन पढ़कर  अपना गुजारा करते हैं। 

बुजुर्ग दंपति ने बताया है कि जिसकी शिकायत हमने पहले एसडीएम मऊरानीपुर उल्द्न

थाना प्रभारी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय मांगा। हमें अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया पर दबंगों खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई। आज हम दोनों पति-पत्नी ने यह तय कर लिया कि अगर हमें न्याय नहीं मिलता है।तो अनशन बैठ जायेगे।