मेधावी छात्रा को नही बुलाया सम्मान समारोह में एस डी एम से की शिकायत - NN81

Notification

×

Iklan

मेधावी छात्रा को नही बुलाया सम्मान समारोह में एस डी एम से की शिकायत - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T12:57:44Z
    Share on


लक्ष्मण रैकवार की रिपोर्ट

तेंदूखेड़ा

तेंदूखेड़ा--मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा मेधावी छात्र छात्राओं को को संम्मानित किया जाता है।इस योजना में75%से अधिक अंक लाने वाले छात्र छात्राओं को एक लेपटोप एवं प्रमाण पत्र और मेडल उत्साह वर्धन के लिये दिया जाता है ताकि बच्चे अगली कक्षाओं में मन लगा कर पड़े।यह सम्मान समारोह हर ब्लाक में आयोजित किया जाता है और सभी मेधावी बच्चो को बुलाकर उन्हें सम्मानित किया जाता है ऐसा ही एक सम्मान समारोह तेंदूखेड़ा के  उत्कृष्ट विद्यालय में दिनाक 6/7/25 को आयोनित किया गया जिसमें मेधाबी बच्चो को बुलाकर उन्हें सम्मानीय कर प्रमाण पत्र एवं मेडल वितरित किये।लेकिन तेंदूखेड़ा की एक मेधावी छात्रा हिमानी पिता त्रिलोक खटीक ने यह आरोप लगाया है कि में वार्ड नम्बर 8 की निवासी हु ओर मेने इस वर्ष कला संकाय से83.6%अंक प्राप्त किये हैं और मुझे इस सम्मान समारोह में नही बुलाया गया है जबकि नियम के अनुसार75%अंक वाले सभी मेधाबी बच्चों को सम्मान किया जाता है मगर ना तो मुझे कोई सूचना दी गई और ना ही मुझे बुलाया गया।सिस्टम की इस हरकत से में बहुत आहत हुई हु इसलिये मेने आज तेंदूखेड़ा तहसील कार्यालय में जाकर एस डी एम तेंदूखेड़ा को लिखित शिकायत कि है कि मेरे साथ जो अन्याय हुआ हैओर मेरी जो बदनामी हुई है उसके दोषियों पर कार्यवाही की जाए।