*
हरदा जिले के/सिराली टिमरनी क्षेत्र के लोकप्रिय एवं जनसेवा को समर्पित विधायक अभिजीत शाह (अंकित बाबा) पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई है। यह हर्षदायक समाचार जैसे ही जनमानस तक पहुँचा, सम्पूर्ण क्षेत्र में उत्साह और आनंद की लहर दौड़ गई।
समर्थकों, शुभचिंतकों एवं नागरिकों ने विधायक को इस नवसंतान के आगमन पर बधाइयाँ एवं मंगलकामनाएं प्रेषित कीं। इस शुभ अवसर पर ग्रामीण अंचलों से लेकर नगर तक बूंदी के लड्डू बांटे गए, जिससे वातावरण उत्सवमय हो गया।
विधायक अभिजीत शाह (अंकित बाबा) स्वयं भी इस प्रसन्नता को जन-जन के साथ साझा करते हुए, पूरे सिराली खुदिया में लड्डू वितरण के माध्यम से अपनी खुशी सभी को समर्पित कर रहे हैं।
उनकी सादगी, सेवा भावना और सहज जनसंपर्क शैली उन्हें आमजन के हृदय में एक विशेष स्थान दिलाती है। यह पारिवारिक सौभाग्य उनके जीवन में नई ऊर्जा एवं प्रेरणा का संचार करेगा।
ईश्वर से प्रार्थना है कि नवजात शिशु को उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य प्राप्त हो।