अशोकनगर जिले के तहसील मुंगावली में आने वाला गांव मतवाली में स्कूल की हालात बहुत ज्यादा खराब है - NN81

Notification

×

Iklan

अशोकनगर जिले के तहसील मुंगावली में आने वाला गांव मतवाली में स्कूल की हालात बहुत ज्यादा खराब है - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T05:35:58Z
    Share on


लोकेशन अशोकनगर 

अशोकनगर जिले के तहसील मुंगावली में आने वाला गांव मतवाली में स्कूल की हालात बहुत ज्यादा खराब है और स्कूल बंद रहता हैऔर शिक्षक अपने मन मर्जी से आते हैं और अपने मनमर्जी से जाते हैं उनको कोई रूल्स से मतलब नहीं है इसपर के जिम्मेदार अधिकारियों की नजर भी नहीं गई है वी यो श्याम बिहारी शर्मा को बताई गई कई स्कूल बंद रहते हैं लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की सिर्फ वह आश्वासन देते रहे हैं श्रीमान कलेक्टर आदित्य सिंह के आदेश अनुसार भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है  लेकिन वह आश्वासन दे देते हैं और 80%स्कूल में मध्यान भोजन नियम अनुसार नहीं दिया जा रहा है ओर देखते हैं जिम्मेदार अधिकारी अब तक कार्रवाई करते हैं