click to watch NN81 LIVE TV
पिड़ावा तहसील से संवाददाता - मोहम्मद इस्लाम
थाना पिड़ावा में फरियादी की नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर बुर्का पहनाकर ले जाकर बेचने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि 27 मई को थाना पिड़ावा पर फरियादी ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि मेरी नाबालिक पुत्री आज सुबह 8:00 बजे से लापता है मैंने मेरे स्तर पर मेरे मिलने वाले वह रिश्तेदारी के यहां खोज कर ली है लेकिन मेरी पुत्री नहीं मिल रही है फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 137, (2) बीएनएस में मामला दर्ज कर मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना अधिकारी पिड़ावा सुरेश कुमार नेतृत्व में टीम का गठन कर आरोपियों की तलाश की गई स्थानी पुलिस ने 28 जुलाई को प्रकरण में वांछित आरोपी मां और बेटे पप्पू मंसूरी पुत्र मकसूद जाती मंसूरी मुसलमान उम्र 25 निवासी सुल्तानपुर मोहल्ला पिपली चौक पिडावा वह नसीम बी पत्नी मकसूद जाति मंसूरी
मुसलमान उम्र 50 साल निवासी सुल्तानपुर मोहल्ला पिपली चौक पिड़ावा को डिटेन कर अनुसंधान किया गया जिसके बाद आरोपियों को पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार किया गया थाना अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि नाबालिक को बहला फुसलाकर बेचने वाले आरोपियों की धड़ पकड़ के लिए दो टीमें में लगा रखी थी आरोपियों को लगातार को ट्रेस किया जा रहा था आरोपी हर 5 से 7 दिन में अपनी लोकेशन बदल रहे थे आरोपी कभी बिहार कभी भीलवाड़ा कभी कोटा सहित अन्य जगहों पर बार-बार जाकर अपनी लोकेशन बदल रहे थे इस दौरान निरंजन कुमार एचसी कांस्टेबल स्टेबल सांवरिया कांस्टेबल कुलदीप
कांस्टेबल हरदयाल कांस्टेबिल रिंकेश कुमार महिला कांस्टेबल शारदा का सहयोग रहा है