Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

भुइयां रिकॉर्ड शुद्ध रखने विशेष अभियान चलाने कलेक्टर ने दिए निर्देश - NN81


 जिला ब्यूरो अनिल जोशी दुर्ग (छ.ग.)

समाचार

दुर्ग, 26 जुलाई 2025/ कलेक्टर   अभिजीत सिंह ने कल तहसील कार्यालय दुर्ग में आयोजित बैठक में राजस्व अधिकारियों, राजस्व निरीक्षकों एवं पटवारियों को भुइयां रिकॉर्ड शुद्ध रखने हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैठक में लंबित प्रकरणों जैसे खसरा संकलन, विलोपन, शून्य रकबा, नक्शा बटांकन, स्वतः नामांतरण, डीएससी सत्यापन, कृषक पंजीयन आदि विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गई।

     कलेक्टर  सिंह ने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के भीतर सभी लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण करने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने बड़े पैमाने में लंबित नक्शे के बटांकन करने विशेष अभियान चलाने राजस्व निरीक्षक, पटवारियों को लक्ष्य दिए। उन्होंने यह भी कहा कि डायवर्सन के बाद जिन भूमिस्वामियों ने अब तक निर्धारित राशि जमा नहीं की है, उनसे वसूली हेतु भी सघन अभियान चलाया जाए। करोड़ों रुपये की डायवर्सन राशि अब भी लंबित है। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि बड़े बकायादारों को चिन्हित कर उनसे वसूली में तेजी लाई जाए।

     बैठक में अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग  हरवंश मिरी, भू-अभिलेख शाखा प्रभारी श्रीमती लता उर्वशा, अधीक्षक भू-अभिलेख  अजित चौबे, तहसीलदार  प्रफुल्ल गुप्ता, श्रीमती क्षमा यदु,  हुलेश्वर खूंटे,  ढाल सिंह बिसेन,  वासु मित्र दीवान, सहित सभी राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं भुइयां ऑपरेटर श्रीमती शिप्रा सिंह उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes