विल्लुपुरम ज़िले के वल्लम संघ के अनिलाडी पंचायत में “उंगलोडन स्टालिन योजना” के तहत विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर का उद्घाटन पूर्व मंत्री एवं सेंजी विधायक मुस्लिम मस्तान ने किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता वल्लम संघ की अध्यक्ष अमुथा रविकुमार ने की।
ग्रामीण विकास विभाग के सहायक कार्य अभियंता एवं शिविर पर्यवेक्षण अधिकारी अनपुराज ने विशेष अतिथि के रूप में भाग लिया।
पंचायत अध्यक्ष फिलोमिना लॉरेंस ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।
इस शिविर में पूर्व मंत्री मुस्लिम मस्तान ने शिविर का उद्घाटन करते हुए आम जनता से प्राप्त याचिकाओं को कंप्यूटर के माध्यम से दर्ज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
इसके साथ ही, उन्होंने कहा कि प्राप्त याचिकाओं का समाधान 45 दिनों के भीतर किया जाना चाहिए।
इस शिविर में अनिलाडी, कल्लालिपट्टु, मेल कूडलूर, कील वाईलामुर, थलावनूर जैसी पंचायतों से बड़ी संख्या में आए ग्रामीणों ने परिवार कार्ड, मुफ़्त आवासीय पट्टा, पट्टा परिवर्तन, वृद्धावस्था पेंशन, महिला सम्मान निधि आदि के लिए याचिकाएँ सौंपीं।
इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. मासीलमणि, ज़िला सभा अध्यक्ष डॉ. शेकर, संघ सचिव इलमवलुथी, संघ सभा अध्यक्ष रामकृष्णन, संघ पार्षद रेणुका वेलायुधम, संतोष मेरी, विजया कन्नन, पंचायत अध्यक्ष मुरुगन, सेल्वकुमार, धनसेकरन, बालकृष्णन समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अंत में क्षेत्रीय विकास अधिकारी रामदास ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Villupuram district reporter joy ebinezar tamilnadu