मोतीपुर के प्रायमरी स्कूल में भवन की कमी, स्टाफ कार्यालय में लग रही कक्षा - NN81

Notification

×

Iklan

मोतीपुर के प्रायमरी स्कूल में भवन की कमी, स्टाफ कार्यालय में लग रही कक्षा - NN81

05/07/2025 | जुलाई 05, 2025 Last Updated 2025-07-05T08:31:39Z
    Share on


पाटन। विकासखंड पाटन के ग्राम मोतीपुर में रानी अवंती बाई शासकीय प्राथमिक शाला में कक्षा भवन की कमी के कारण कार्यालय में कक्षाएँ लगा कर स्कूल संचालित किया जा रहा है। 


ग्राम पंचायत मोतीपुर के सरपंच मोहन लोधी ने बताया कि ग्राम मोतीपुर स्थित रानी अवंती बाई शासकीय प्राथमिक शाला भवन में लंबे समय से कमरे की कमी बनी हुई है। विद्यालय में छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन भवन की सुविधा सीमित होने के कारण शिक्षकों को कार्यालय में ही कक्षाएँ संचालित करनी पड़ रही हैं।


विद्यालय में कुल 135 करीब छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत हैं, जबकि उपलब्ध कक्षाओं की संख्या आवश्यकता से काफी कम है। मजबूरी में शिक्षकगण कार्यालयीन कक्ष में बच्चों को बैठाकर पढ़ा रहे हैं, जिससे न तो कार्यालयीन कार्य ठीक से हो पा रहा है और न ही पढ़ाई का माहौल बन पाता है।


विद्यालय प्रबंधन एवं ग्रामवासियों ने शिक्षा विभाग से नए कक्षा के निर्माण की मांग की है, जिससे बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में सहूलियत हो सके।