श्रीकृष्ण जन्म स्थान मामले की अगली सुनवाई 12 सितंबर को होगी-NN81
आज श्री कृष्णा जन्मभूमि मामले में सनवाई 2:00 बाद हुई, पिछली डेट पर सुनवाई के दौरान सूट नंबर 17 को न्यायालय ने आदेश में प्रतिनिधित्व दिया गया था, उस आदेश के खिलाफ आज हिंदू पक्ष हाईकोर्ट की डबल बेंच में जा सकता है. हिंदू पक्ष आपस में ही लड़ रहे हैं. ज्यादा तर हिंदू पक्ष के पक्षकार चाहते हैं कि हम ही की इस केस के मुखिया बने. आज पिछली एप्लीकेशन पर बहस हुई, सूट नंबर 17 के आदेश को रिकॉल करने के लिए माननीय न्यायालय ने समय मांगा गया, और न्यायालय ने समय दिया है और माननीय न्यायालय ने अधिवक्ताओं को सुनने के बाद में 12 सितंबर की डेट लगा दी अब अगली सुनवाई समय 12 सितंबर को होगी.