शासकीय महाविद्यालय, सांवेर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के तहत 30 दिवसीय अल्पावधि रोजगारोंमुखी प्रशिक्षण फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी पर दिनांक 23. 08. 2025 से आरंभ हुआ.कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. बी. एस. मक्कड़ द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया. सेडमेप जिला समन्वयक श्री विजय चोरे ने प्रशिक्षण की रूपरेखा पर प्रकाश डाला एवं उद्यमिता विकास के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न उद्यमिता आधारित कार्यक्रमों का आयोजन इस महाविद्यालय में करने पर विचार व्यक्त किए गए जिससे अधिक से अधिक विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त हो. महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री आशीष जैन ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण के लिए शुभकामनाएं दी. प्रशासनिक अधिकारी डॉ किशोर एरेंडे ने विद्यार्थियों को प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु प्रेरित किया व शासकीय रोजगारोंमुखी योजना का उदाहरण देते हुए शासन की वित्तीय सहायता प्राप्त किए जाने हेतु प्रेरित किया. अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. बी.एस. मक्कड़ ने स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत आयोजित किए गए प्रशिक्षण की सफलता पर प्रशिक्षणार्थिंयों को एक विद्यार्थी की सफलता की कहानी बताते हुए प्रेरित किया एवं प्रशिक्षण से स्वरोजगार उद्यम स्थापना पर जोर दिया गया साथ ही जॉब देने वाला बनने की बात कही गई. इस अवसर पर प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ. माधुरी शेरे द्वारा विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना के अंतर्गत आयोजित किए जाने वाले विभिन्न प्रशिक्षणो की जानकारी साझा की गई एवं प्रशिक्षणार्थी विद्यार्थियों को शत प्रतिशत उपस्थित रहकर प्रशिक्षण प्राप्त करने एवं व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करने की बात कही गई. कार्यक्रम में श्री नंदकिशोर पांडे, डॉ. नरेश बेरवाल, डॉ. मालिनी जॉनसन, डॉ. डी. एस कनेल, डॉ. बरखा श्रीवास्तव, प्रो. नारायण चौधरी, डॉ. राधा बडोले, डॉ. ब्रह्म प्रकाश, डॉ रंजीत सिंह रावत, डॉ. मुस्तजी जाफरी, संदीप टांक, संगीता सोलंकी, सेडमैप अधिकारी विजय चौरे, ट्रेनर रवि चौहान आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन डॉ. माधुरी शेरे एवं आभार प्रदर्शन प्रो.नारायण चौधरी ने किया.
रिपोर्टर रवि चौहान ब्लॉक सांवेर जिला इंदौर