इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट इस वक्त द हंड्रेड में खेल रहे हैं। ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए उन्होंने वेल्श फायर के खिलाफ मैच में 41 गेंदों में 64 रन बनाए
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने के बाद जो रूट इस वक्त द हंड्रेड मेंस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं। द हंड्रेड में भी रूट जबरदस्त बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्होंने इस टूर्नामेंट के जारी सीजन में ट्रेंट रॉकेट्स के लिए खेलते हुए 200 से अधिक रन बनाए हैं, लेकिन उन्होंने सबसे अहम पारी साल वेल्श फायर के खिलाफ खेली। टूर्नामेंट के 27वें मैच में उन्होंने वेल्श फायर के खिलाफ 41 गेंदों में 64 रन बनाकर अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई
ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने दर्ज की रोमांचक जीत
जो रूट इस मैच में टॉम बैंटन के साथ ओपनिंग के लिए आए थे। उन्होंने 4 चौके और 3 छक्के (कुल 7 चौके-छक्के) की मदद से 64 रन बनाए। उनकी इसी पारी के बदौलत ट्रेंट रॉकेट्स की टीम ने 3 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। रूट के अलावा बैंटन ने भी इस मैच में 20 गेंदों में 32 रनों का योगदान दिया। इस दौरान उन्होंने चार चौके और एक छक्का लगाया। दोनों प्लेयर्स की अच्छी बल्लेबाजी के बदौलत ट्रेंट रॉकेट्स ने 151 रन के टारगेट को आसानी से हासिल कर लिया। उनकी टीम 3 विकेट से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।
द हंड्रेड 2025 में कैसा रहा है जो रूट का प्रदर्शन
द हंड्रेड 2025 में जो रूट ने अब तक 7 मैच खेले हैं, वहां उन्होंने 7 मैचों में 33.83 के औसत से 203 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 141.95 का रहा है। इस सीजन उनके बल्ले से दो अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 76 रन है।
प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी ट्रेंट रॉकेट्स
इस मैच की बात करें तो वहां वेल्श फायर की टीम बैटिंग करने के बाद 100 गेंदों में 6 विकेट के नुकसान पर 150 रन बनाने में कामयाब रही। टीम के तरफ से स्टीव एस्किनाजी ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उनके अलावा टॉम एबल ने 29 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 48 रन बनाए। आपको बता दें कि ट्रेंट रॉकेट्स द हंड्रेड के मौजूदा सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी है। ओवल इन्विंसिबल और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स की टीम पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी थी।