Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

बडे ही हर्षउल्लास के साथ मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस -NN81


संजू नामदेव खिरकिया।

आजादी के इस राष्ट्रीय पर्व को भारत वर्ष में बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। आजादी की यह 79 बी वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम से मनाई गई तो वहीं पर हरदा जिले की खिरकिया तहसील के अंतर्गत आने वाले समस्त क्षेत्र में भी स्वतंत्रता दिवस की इस वर्षगांठ को बड़े ही उत्साह एवं धूमधाम से मनाई गई। तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्रामीणो क्षेत्रा में भी बड़े उत्साह के साथ सभी संस्थानो पर राष्ट्रीय ध्वज बड़े ही शान से एवं उत्साह के साथ लहराया गया वहीं व्यवहार न्यायालय में न्यायाधीश मोहित श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण किया तो वहीं कृषि उपज मंडी कार्यालय में मंडी सचिव आपसिंह किराडे ने ध्वज फहराया। नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत महेन्द्र सिंह खनूजा जनपद पंचायत अध्यक्ष रानू पटेल उपाध्यक्ष विजयंत गौर मंडल अध्यक्ष संजू यादव मुख्य नगर पालिका अधिकारी महेन्द्र शर्मा पार्षद फूलवती बाई वंदना इरलावत किरण आठनेरे नेहा दुआ संगीता पांडे सोनम सोनी लक्ष्मी यादव पुष्पा जैन नितिन गुप्ता सुरेन्द्र आठनेरे रमा गौर राजेश मालाकार अनिल मालाकार विधायक प्रतिनिधी संजय चौहान के साथ स्थानीय गांधी चौक पर ध्यज फहराया। नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत कौर ने संबोधित करते हुये कहा की हमारे देश की स्वतंत्रता और संप्रभुता का प्रतीक है। आज हम 79 वें सभी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एकत्रित इस अवसर पर सभी को बधाई देती हूं और हमारे देश की स्वतंत्रता के लिए शहीद हुए वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं। आज के दिन हम अपने देश की स्वतंत्रता के लिए किए गए संघर्षों और बलिदानों को याद करते हैं। हमारे पूर्वजों ने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें यह स्वतंत्रता दिलाई है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए। आज एक महत्वपूर्ण दिन है जब मैं नगर परिषद अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के तीन साल पूरे होने पर आप सभी के सामने खड़ी हूं यह तीन साल हमारे नगर के विकास और प्रगति के लिए काम करने का एक महत्वपूर्ण समय रहा है। इन तीन सालों में हमने पूर्व मंत्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में नगर के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। हमने बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने सड़कों का सुधार करने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर ध्यान देने और आगे भी हम नगर के विकास के लिए निरंतर काम करते रहेंगे । हम साथी पार्षदों एवं नागरिकों के साथ मिलकर काम करने और उनकी जरूरतों को पूरा करने के लिए वचन बद्ध हैं। हमारा लक्ष्य है कि हमारा नगर स्वच्छ सुंदर और समृद्ध हो जहां सभी नागरिकों को बेहतर जीवन जीने के अवसर मिलें बिते तीन सालो मे पूर्व मंत्री कमल पटेल सहयोग मार्गदर्शन मे हमारी परिषद् ने शहर में लग्भग 6 करोड़ के विकास कार्य सभी वार्डों मे बिना किसी पक्षपात के कार्य पूर्ण किये गये है लगभग साढ़े 9 करोड़ के कार्य प्रस्तावित प्रगति पर है खिरकिया नगर कि मुख्य मांग बस स्टैंड खेल स्टेडियम के लिये अतिशिघ्र हमे भुमि शासन से भुमि उप्लब्ध कराई जा रहीं है मे आपको विस्वास दिलाती हु कि सिमित साधनो के बावजूद परिषद पार्षदो के सहयोग से विकास के नये आयाम स्थापित करेगी। जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायत सहित शासकीय प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला स्कूल आंगवाडी कार्यकर्ताओ नें ध्वजारोहण किया गया एवं हाथों में तिरंगा झंडा लेकर विशाल रैली निकाली गई जिसमें भारत माता की जय बोलते हुए स्कूली बच्चों ने तमाम चौराहा से रैली निकाली। वही थाना प्रभारी रामकुमार धारिया ने झंडा वंदन कर सामूहिक राष्ट्रीय गान की प्रस्तुति दी एवं सभी थाना स्टाफ की उपस्थिति रही। सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes