जनपद इटावा थाना बसरेहर क्षेत्र के अंतर्गत किल्ली मार्ग पर विशाल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है विशाल ने मरने से पहले सुसाइड नोट पर लिखा है मेरी मधुर शर्मा से लड़ाई चलती है उसने मेरे पापा की दुकान जबरदस्ती खाली करवा ली मेरे मरने का जिम्मेदार मधुर शर्मा हैग्राम किल्ली मार्केट निवासी विशाल ने आत्महत्या कर के पूरे क्षेत्र में गहरी पीड़ा एवं आक्रोश का विषय बना हुआ है ग्राम किल्ली मार्केट निवासी विशाल ने आत्महत्या कर ली आत्महत्या किसी भी समस्या का सामना नहीं है बिशाल को लड़ना चाहिए था आत्महत्या करके भाई अपने आपको कमजोर साबित किया है विशाल का कहना है कि हमारे पापा को न्याय मिले मेरे पुलिस स्टेशन से अनुरोध है आत्महत्या के लिए मजबूत करने वाले के खिलाफ तुरंत कार्यवाही की जाये रिपोर्ट विपिन कुमार
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Top Post Ad
Advertisement