संवाददाता परमेश्वर यादव
बेमेतरा जिला मे श्रावण मास के पावन अवसर पर बोल बम कांवड़ यात्रा समिति के तत्वावधान में बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बारगांव से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा और पूरे मार्ग में “हर हर महादेव” व “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गूंज उठा।
यात्रा का विशेष आकर्षण जय मां शाकंभरी जस बईहा झांकी परिवार भिलाई की भव्य झांकी रही, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यात्रा बारगांव से प्रारंभ होकर तेलगा, आनन्दगाँव, पाहंदा, अछोली, जमघट, चेटूवा, सहगांव, खुड़मुड़ा, भरदा और मुड़पार होते हुए सोमनाथ मंदिर पहुँची।
सोमनाथ मंदिर पहुँचकर कांवड़ यात्रियों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्यलाभ प्राप्त किया। जलाभिषेक उपरांत महाप्रसादी भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चंदेल, भाजपा भींभौरी मंडल महामंत्री पोषण वर्मा, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भोलाशंकर वर्मा, आईटी सेल जिला संयोजक भाजपा सौरभ मिश्रा, सरदा भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, जनपद बेरला सदस्य गौकरण साहू, नीरज राजपूत, जनपद प्रतिनिधि खेलन साहू, लालू साहू सहित युवा मोर्चा भींभौरी के पदाधिकारी व वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।
आईटी सेल जिला संयोजक भाजपा सौरभ मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि “यह कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज को एकजुट करने और युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा देने का माध्यम भी है।