कांवड़ यात्रियों ने बाबा सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर धर्मलाभ प्राप्त किया - NN81

Notification

×

Iklan

कांवड़ यात्रियों ने बाबा सोमनाथ मंदिर में जलाभिषेक कर धर्मलाभ प्राप्त किया - NN81

04/08/2025 | अगस्त 04, 2025 Last Updated 2025-08-04T16:37:57Z
    Share on



संवाददाता परमेश्वर यादव 

बेमेतरा जिला मे श्रावण मास के पावन अवसर पर बोल बम कांवड़ यात्रा समिति के तत्वावधान में बेरला ब्लॉक के ग्राम पंचायत बारगांव से भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई। इस दौरान श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा और पूरे मार्ग में “हर हर महादेव” व “जय श्रीराम” के गगनभेदी जयकारों से वातावरण गूंज उठा।


यात्रा का विशेष आकर्षण जय मां शाकंभरी जस बईहा झांकी परिवार भिलाई की भव्य झांकी रही, जिसने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। यात्रा बारगांव से प्रारंभ होकर तेलगा, आनन्दगाँव, पाहंदा, अछोली, जमघट, चेटूवा, सहगांव, खुड़मुड़ा, भरदा और मुड़पार होते हुए सोमनाथ मंदिर पहुँची।


सोमनाथ मंदिर पहुँचकर कांवड़ यात्रियों ने बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर पुण्यलाभ प्राप्त किया। जलाभिषेक उपरांत महाप्रसादी भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।


इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दीपेश साहू, पूर्व विधायक एवं भाजपा प्रदेश मंत्री अवधेश सिंह चंदेल, भाजपा भींभौरी मंडल महामंत्री पोषण वर्मा, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भोलाशंकर वर्मा, आईटी सेल जिला संयोजक भाजपा सौरभ मिश्रा, सरदा भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा, जनपद बेरला सदस्य गौकरण साहू, नीरज राजपूत, जनपद प्रतिनिधि खेलन साहू, लालू साहू सहित युवा मोर्चा भींभौरी के पदाधिकारी व वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे।


आईटी सेल जिला संयोजक भाजपा सौरभ मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि “यह कांवड़ यात्रा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि समाज को एकजुट करने और युवाओं को सकारात्मक ऊर्जा देने का माध्यम भी है।