जैसे हमने कभी कहा था "अंग्रेजों भारत छोड़ो", अब समय आ गया है "नशा भारत छोड़ो" कहने का: कौशल किशोर - NN81

Notification

×

Iklan

जैसे हमने कभी कहा था "अंग्रेजों भारत छोड़ो", अब समय आ गया है "नशा भारत छोड़ो" कहने का: कौशल किशोर - NN81

04/08/2025 | अगस्त 04, 2025 Last Updated 2025-08-04T07:10:07Z
    Share on


संवाददाता, सिद्धार्थ सिंह, लखनऊ उत्तर प्रदेश

अंग्रेजों भारत छोड़ो की तर्ज पर विकसित, भारत आत्मनिर्भर इंसान नशा मुक्त युवा बनाने के लिए आज "नशा मुक्त समाज आंदोलन अभियान कौशल का" एवं पारख महासंघ के तत्वाधान में कई हजार लोगों ने लखनऊ के घंटाघर से परिवर्तन चौक स्थित नेता सुभाष चंद्र बोस जी की प्रतिमा तक हिंदुस्तानियों नशा छोड़ो विशाल पदयात्रा  निकाली गई। इस पदयात्रा में मानव मानव एक समान जाति-पाति का मिटे निशान नशा मुक्त हो हर इंसान तब एक बनेगा हिंदुस्तान, मोदी जी का है ऐलान नशा मुक्त भारत अभियान के नारे लगाते हुए लोग पदयात्रा में शामिल हुए इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर सिंह, मलिहाबाद की विधायक जय देवी कौशल,  मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार, विकास किशोर, प्रभात किशोर, रामकुमार राही, मीनू वर्मा, अनमोल सिंह, शिशिर यादव, सूरज रावत सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।