क्या खिरकिया अध्यक्ष को हटाने से पूरे मध्यप्रदेश में उठेगें बगावत के सूर, नगर परिषद अध्यक्ष को लेकर चल रही खींचतान मे नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म - NN81

Notification

×

Iklan

क्या खिरकिया अध्यक्ष को हटाने से पूरे मध्यप्रदेश में उठेगें बगावत के सूर, नगर परिषद अध्यक्ष को लेकर चल रही खींचतान मे नगर में चर्चाओं का बाजार गर्म - NN81

02/08/2025 | अगस्त 02, 2025 Last Updated 2025-08-02T05:28:03Z
    Share on



संजू नामदेव खिरकिया । विगत कई दिनो से भाजपा की नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत कौर को हटाने को लेकर भाजपा के ही कुछ बागी पार्षदो के द्वारा विरोध किया जा रहा है। नगर के कुछ पार्षदो ने भाजपा संगठन सहित भाजपा के कई दिग्गज नेताओ से मुलाकत कर हटाने लाने के लिये तरह तरह के प्रयास किये जा रहे है वही देखा जाये तो भाजपा संगठन द्वारा अपने पार्टी के अध्यक्ष को हटाने का फैसला पूरे मध्यप्रदेश के माहौल पर असर डाल सकता है। सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद खिरकिया के अध्यक्ष पद को लेकर चल रही कवायत में पाँच समीकरण बनते हैं। 



क्या है समीकरण


समीकरण नंबर एक नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत कौर यदि स्वयं इस्तीफा पेश करें तो? समीकरण नंबर दो, पार्टी में कोन है जो अपनी ही पार्टी के अध्यक्ष को हटने के लिए मजबूर कर रहा है? समीकरण नंबर तीन नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव अगर कांग्रेस पार्टी लाती है तो? समीकरण नंबर चार, शेष पार्षद जो बागी पार्षद हैं वह क्या करेंगे अविश्वास प्रस्ताव का समर्थन कर पाएंगे? समीकरण नंबर पांच यह बताते है अगर नगर परिषद अध्यक्ष यथावत रहती हैं तो बचे हुए 10 पार्षद क्या वह अपनी आवाज या वह अपनी बात कहीं रख पाएंगे या नहीं। सूत्रो की माने तो इन सब के बीच में बीजेपी में अध्यक्ष पद के दो दावेदार है लेकिन नाम अभी सार्वजनिक नही हुये है। आपको बता दे अगर नगर पालिका अध्यक्ष इस्तीफा देती है तो भाजपा किसको नया अध्यक्ष चुनेगी। नगर में आये दिन हो रही चर्चा को लेकर आपको बताते है कि नगर परिषद अध्यक्ष पद की दौड़ में चार पार्षद अपना दावा पेश कर सकते हैं अब देखना यह होगा कि संगठन किस व्यक्ति को नगर परिषद की जिम्मेदारी सौंपता है या वर्तमान नगर परिषद के हाथो मे ही कमान रहती है। 


अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली बीजेपी हो रही तार तार


भारतीय जनता पार्टी भाजपा जो अक्सर अनुशासन और संगठनात्मक मजबूती के लिये जानी जाती है कुछ आंतरिक मुददे या विवाद हो सकते है जो उसके अनुशासन को चुनौते दे रहे है। हालांकि यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि भाजपा एक बडी पार्टी है। मुख्य उददेश्य यह है कि देश की एकता और अखंडता को बनाए रखना सामाज के हर वर्ग तक पहुंचना और उन्हे राष्ट निर्माण में शामिल करना होता है। 


नगर में विकास कार्य की बात करने वाली भा ज पा अब पार्षद और अध्यक्ष के बीच चल रही खिचतान पर दे रही ध्यान


आपको बता दे नगर के विकास की बात तो कोई पार्षद करता नही है वही नगर परिषद अध्यक्ष की कुर्सी पर नगर के कुछ पार्षद अपना दाव अजमा रहे है। आपको बता दे वार्ड क्र आठ की पार्षद को संठगन ने नगर परिषद में अध्यक्ष इन्द्रजीत कौर को बनाया तब से ही कुछ पार्षद अपना उल्लू सीधा करने में लगे हुये है अगर सभी पार्षद नगर हित में अपने वार्डा की जनता के हित में कुछ सोचते तो सायद यह स्थिति निर्मित नही होती नगर परिषद अध्यक्ष अपने कार्यकाल का विवरण नगर की जनता को बताये पिछले तीन सालों में क्या-क्या कार्य किए हैं जिससे जनता को यह समझ में आए की पद पर बने रहने के लायक है या नहीं ? जानकारी के अनुसार पिछले तीन सालो में नगर में नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रजीत कौर ने विभिन्न निर्माण कार्य किये गये वहीं वर्तमान में निर्माण कार्य जारी है।


सूत्रः नगर परिषद अध्यक्ष को हाटाये जाने पर बन सकती है कांग्रेस की परिषद


चर्चा में है की भाजपा संगठन अगर नगर परिषद अध्यक्ष इन्द्रजीत कौर हटाता है और कांग्रेस अस्विवास प्रस्ताव लाती है तो खिरकिया में कांग्रेस की नगर परिषद बनने की संभावना जताई जा रही है। इस संबध में नगर कांग्रेस अध्यक्ष आशुतोष कोठारी से जानकारी लेना चाही तो उन्होने बताया की कुछ पार्षद हमारे टच में है मौका मिलेगा तो कांग्रेस अपनी परिषद बनाएगे।