साहिबगंज झारखण्ड
जिला ब्यूरो आकाश कुमार भगत
दिनांक: 24/ 08 / 2025
सिविल सर्जन साहिबगंज डॉ० रामदेव पासवान के नेतृत्व में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मंडरों के अंतर्गत आयुष्मान आरोग्य मंदिर, खैरा स्थित कालाजार प्रभावित बच्चा गाँव में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया।इस अवसर पर LED वेन के माध्यम से ग्रामीणों को वैक्टर जनित रोग जैसे कालाजार, मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू एवं आगामी 25 अगस्त से प्रारंभ होने वाले IRS कीटनाशी छिड़काव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा उन्हें रोगों की रोकथाम हेतु जागरूक किया गया।संध्या चौपाल के दौरान विभिन्न गाँवों से आए ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें बीपी, शुगर, सिकल सेल एनीमिया, मलेरिया, कालाजार, फाइलेरिया, यक्ष्मा, एचआईवी एवं अन्य रोगों की जांच सम्मिलित रही। साथ ही मरीजों को आवश्यक दवाओं का स्थल पर ही वितरण किया गया।इसके अतिरिक्त कार्यक्रम के दौरान आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए, जिससे ग्रामीणों को सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का सीधा लाभ प्राप्त हो सके।
इस संध्या चौपाल से बड़ी संख्या में ग्रामीण लाभान्वित हुए एवं स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति जागरूकता में महत्वपूर्ण वृद्धि हुई