रिपोर्टर सतेन्द्र कुमार
टहरौली झांसी। आज शनिवार दिनांक 02.08.2025 को तहसील टहरौली में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जिसमें श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झांसी एवं श्रीमान जिलाधिकारी झांसी की भी उपस्थिति रही। हालांकि, खराब मौसम एवं शासकीय कार्य के कारण दोनों वरिष्ठ अधिकारी समाधान दिवस स्थल से शीघ्र प्रस्थान कर गए।
मांग पत्र में उल्लेख किया गया कि तहसील टहरौली क्षेत्र में अत्यधिक बारिश के कारण खरीफ की फसलें नष्ट हो गई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक क्षति हुई है। किसानों ने प्रशासन से मांग की कि प्रभावित खेतों का सर्वे कराकर उचित मुआवजा दिलाया जाए, जिससे कोई किसान आत्महत्या जैसे कदम उठाने को मजबूर न हो।
उक्त किसान मांग पत्र समय लगभग 1:30 बजे श्रीमान उप जिलाधिकारी महोदय, टहरौली को सौंपा गया।
इस मौके पर यदुबीर सिहं बिजयगढ श्यामसुंदर तिवारी सजंय कुशवाहा पुष्पेन्द्र कुशवाहा बुन्देलखण्ड सुरेंद्र हरीश सोनी अंकित गौतम शिवम वाल्मीकि रामसिंह पटेल विपिन बिहारी शर्मा राजेंद्र कुशवाहा भरत लाल रघुवीर राजेंद्र मिश्रा लल्ला यादव भूपेंद्र राय राकेश कुमार प्रधान राजकुमार सुबोध कुमार गजेन्द्र कुमार बाबूलाल देवेंद्र सिंह सुम्मेर आदि क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे