मनावर जिला धार मध्य प्रदेश से श्रीमती सरिता पाटीदार की रिपोर्ट।
स्थान:- सेमल्दा।
सेमल्दा में मां रेवा घाट के निर्माण का संकल्प कोटेश्वर नर्मदा बहुद्देशीय सेवा संस्थान एवं मां रेवा घाट निर्माण समिति के सदस्यों द्वारा विगत दिनों लिया गया था। इसमें मां रेवा घाट निर्माण के पूर्व समतलीकरण का कार्य प्रारंभ करना है। इसी तारतम्य में श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर सेमल्दा में हनुमान चालीसा पाट करने के पश्चात ध्वज स्थापना हेतु जुलूस के रूप में बड़ी संख्या में माता बहने , नर्मदा भक्त ध्वज लेकर मां नर्मदा तट सेमल्दा पहुंचे ,वहां अभिषेक नर्मदा आरती के पश्चात समतलीकरण में उपयोगी मशीनरी की पूजा की एवं मां रेवा मंदिर प्रांगण में विशाल ध्वजारोहण किया गया ।यह हमें मा रेवा घाट के निर्माण का संकल्प याद दिलाता रहेगा। ध्वज स्थापना पंडित प्रवीण शर्मा (वराहनगर) बड़दा एवं श्री राम मंदिर करौली के पुजारी लोकेश पंडित परमेश शर्मा वराह नगर एवं श्रीराम शर्मा करौली के पुजारी द्वारा भजन मोयदे द्वारा संपन्न हुई । पश्चात मां रेवा मंदिर प्रांगण में उपस्थित सभी नर्मदा भक्तों द्वारा एक बैठक प्रारंभ हुई इसमें विभिन्न नर्मदा भक्तों द्वारा पूर्व में जो दान राशि की घोषणा की गई थी (जो लगभग 10 लाख थी) उनके नाम का वाचन किया गया। वाचन के साथ ही दानदाताओं द्वारा दान देने की घोषणा प्रारंभ हुई जिसमें लगभग 7 लाख के दान प्राप्त हुआ। इसमें सर्वप्रथम 111000 की राशि प्रेमलाल मोतीलाल पाटीदार बागलिया मनावर द्वारा की गई। उन्होंने यह राशि अपनी पूजनीय माता शिवकोर बाई के नाम से दी गई साथ ही प्रवीण पलाश मनावर ने 11000 की दानराशि की घोषणा की तो तभी सभा से आवाज आई प्रवीण भाई राशि थोड़ी बढ़ाएं, प्रवीण भाई ने अपनी संपूर्ण जेब खाली कर दी और जो राशि उसमें निकली लगभग 17616 रुपए तो संपूर्ण राशि नगद दान में दे दी। जन जागृति की लीला भी अद्भुत है ।यहां पर ध्यान देने योग्य घटना यह हुई कि श्री हरि हर घाट वराह नगर बड़ा बड़दा पंडित प्रवीण शर्मा द्वारा घोषित 11000 की दान राशि मां रेवा घाट समिति को प्रदान कर रहे थे इसी दौरान यह जानकारी प्राप्त हुई कि पंडित शर्मा जी द्वारा (वराहनगर) बड़दा में श्री हरिहर घाट के निर्माण का संकल्प लिया है। इस समय सभा द्वारा श्री हरिहर घाट के लिए भी एक लाख 31 हजार रुपए की दानराशि की घोषणा की गई। सामाजिक कार्यकर्ता एवम धार्मिक कार्यों में अग्रणी दानदाता देवेन्द्र पाटीदार धुलसर द्वारा मां रेवा घाट के समतलीकरण के बारे में जानकारी दी ।उपरोक्त समस्त कार्यक्रम का संचालन हरीश पाटीदार मनावर द्वारा किया गया जिसमें उपस्थित सभी जनों ने सराहा।इसमें पंडित शर्मा की ओजस्वी वाणी से आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
कोटेश्वर नर्मदा बहुउद्देशीय सेवा संस्थान के अध्यक्ष मोहन पाटीदार, राजपाल सिंह चौहान, मुकेश पाटीदार, रामेश्वर पाटीदार, रणवीर सिंह तोमर, नवीन कवटी, विजय मुकाती, गणेश सिंह तोमर, राजेन्द्र पटेल, कमल सिंह तोमर , नारायण सिंह तोमर, कृष्णपाल सिंह चौहान, सरदार सिंह मंडलोई ओर नर्मदा भक्त उपस्थित रहे आभार गोपाल पाटीदार सिरसाला द्वारा व्यक्त किया गया।