Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

सांसद डी डी उइके हरदा खण्डवा स्टेंड हायवे पर ध्यान दे, ताकि किसी की जान न जाय, कांग्रेस के प्रवक्ता अनुरूप बायवार-NN81

संजू नामदेव हरदा । विगत माह से खिरकिया एवं आसपास के युवाओं ने नर्मदापुरम हरदा खंडवा सड़क की दुर्दशा को लेकर एक मुहीम शुरु की जिसमे उक्त सड़क के पुनरनिर्माण के लिए मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री राज्य के पी डब्ल्यू डी मंत्री क्षेत्रिय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री स्थानीय विधायक एवं इस सड़क पर पड़ने वाली विधानसभाओ के विधायको तथा मंत्री को ईमेल के द्वारा आग्रह किये गए इसके साथ एमपी आरडी सी के अधिकारियो को भी ईमेल भेजकर सड़क के पुनः टेंडर करने का आग्रह किया तथा ऑनलाइन याचिका के माध्यम से भी ऐसा ही आग्रह किया परन्तु इस सब मुहीम में स्थानीय सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके से जैसा सहयोग मिलना चाहिए था वैसा सहयोग नहीं मिला जबकि उनके द्वारा विगत दिनों से हरदा में प्रतिमाह जनसुनवाई भी शुरु की गई थी। जिला कांग्रेस के प्रवक्ता अनुरूप बायवार ने आरोप लगाया की अगर केंद्रीय राज्य मंत्री डीडी उइके चाहे तो इस सड़क को लेकर कार्यवाही जल्दी आगे बढ़ सकती है पर उन्हें ये सड़क नजर ही नहीं आती जबकि वे खुद भी इस सड़क से गुजर चुके है ओर उन्हें भी इसकी दुर्दशा का हाल पता है परन्तु जबसे वे हरदा बैतूल लोकसभा के सांसद बने है उनका हरदा टिमरनी विधानसभा पर कोई ध्यान नहीं है हर बार मोदी के नाम पर चुनाव जीतकर वे अगले 5 साल के लिए गायब जो जाते है उनको हरदा खिरकिया की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है जबकि बाकी जिन जिन जनप्रतिनिधियों को इस समस्या से अवगत कराया गया उन सभी ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी परन्तु डीडी उइके  ने अब तक इस पहल को लेकर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं दी है इस मुहीम से जुड़े लोगो ने उनसे सम्पर्क किया पर अब तक उनकी ओर से कोई पहल नहीं की गई न ही जवाब दिया गया। आपके लोकसभा की इस बड़ी समस्या को लेकर अपनी ओऱ से भी पहल करे ताकि उक्त सड़क का निर्माण जल्द से जल्द शुरु हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes