बेमेतरा - ग्राम बुंदेला में सावनाहिक रामायण में बिनैका मानस मंडली भक्ति मय प्रस्तुति दी. लक्ष्मण राजपूत जी ने बताया कि आज बहुत ही सुन्दर रामायण आयोजन हुआ जिसमें ग्राम बुंदेली मानस मंडली बिनैका मानस मंडली बुंदेला मानस मंडली ने रामायण प्रारंभ करते हुए भगवान श्रीरामचन्द्र जी की भजन कथा प्रसंग में भगवान भोलेनाथ की विवाह प्रसंग सुनाए मुख्य अतिथि प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय कलाकार एसोसिएशन छत्तीसगढ़ प्रदेश के लक्ष्मण राजपूत सिंगर गीतकार उपस्थित हुए सभी मानस मंडली को सम्मानित किया साथ ही सनातन धर्म की ऐसे ही प्रचार प्रसार करते रहिए एवं सत्संग का लाभ उठा रहिए लक्ष्मण राजपूत बताया कि सावन की पावन पर्व चल रही है और संसार में सम्पूर्ण भारत में ऊं नमः शिवाय का जाप कर रहे हैं गांव गांव में जय श्री राम की नाम गुंज रही है सावनाहिक रामायण चल रही है भक्ति में लीन होकर पावन पतित भगवान श्रीरामचन्द्र जी की कथा सुन रहे हैं राजा वर्मा सतीश वर्मा राजकुमार वर्मा मुन्ना यादव हिंनछाराम यादव धनसिंग राजपूत अनुज राजपूत फिंरता निरर्मकर सीताराम राजपूत कुंजराम साहु प्रेम साहु सुखनंदन राजपूत रामदुलार राजपूत दौलत राजपूत पुनीत यादव एवं भारी संख्या में भक्तगण समस्त ग्रामवासी थे