जनपद इटावा थाना भर्थना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत मुरैथा के नगला हर्र में बनी सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में बीती रात करीब 11:40 पर दुकान के ताले तोड़ने का प्रयास किया गया लोगों के शोर शराबा करने पर चोर भागने में सफल रहे राशन डीलर प्रतिनिधि चरण सिंह ने बताया की बीती रात्रि करीब 6 से 7 लोग दुकान के पास खड़े दिखाई दिए लोगों द्वारा उन्हें सूचित किया गया तो उन्होंने तत्काल वहां पहुंचने का प्रयास किया जब चोरों द्वारा भीड़ देखी गई तो वह अंधेरे में खड़ा एक लोडर लेकर भाग गए डीलर प्रतिनिधि द्वारा रात्रि में थाना इकदिल पुलिस को सूचित किया गया व 112 नंबर पर भी सूचित किया गया पुलिस रात में मौके पर पहुंची तब तक चोर फरार हो चुके थे चरण सिंह ने बताया कि वह उप जिलाधिकारी भरथना को शिकायती पत्र देकर दुकान की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है जिस से दुकान में रखा राशन सुरक्षित रह सके दुकान के पास लगी एक लाइट भी चोरों द्वारा बंद कर दी गई थी इस समय चोरों का आतंक चरम सीमा पर है रिपोर्ट विपिन कुमार मण्डल प्रभारी कानपुर
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Top Post Ad
Advertisement