हरदा जिले कि तहसील सिराली कि भाजपा मंडल कि महत्वपूर्ण बैठक भाजपा कार्यालय में संपन्न हुई मीडिया प्रभारी संजय योगी ने बताया कि भाजपा के लोकप्रियता नेता पूर्व विधायक एवं अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंवर संजय शाह के द्वारा प्रतिवर्ष गोंदागांव गंगेश्वरी से लगभग 20 किलोमीटर पैदल चलते हुए पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ कावड़ में जल लेकर टिमरनी के ऐतिहासिक महादेव मंदिर में जलाअभिषेक कर संपन्न होती है, इस यात्रा में क्षेत्र के धर्म प्रेमी बड़ी संख्या में उनके साथ रहते है।विगत कई वर्षों से यह कावड़ यात्रा निरंतर जारी है। भाजपा मंडल सिराली एवं पहटकला की एक संयुक्त बैठक में कावड़ यात्रा की तैयारी को अंतिम रूप दिया गया कुंवर संजय शाह ने सभी धर्म प्रेमियों को इस यात्रा में सम्मिलित होने का आव्हान किया। इस अवसर पर कावड़ यात्रा पर प्रकाश डालते हुए कुंवर संजय शाह ने कहा कि भगवान शिव को समर्पित यह एक वार्षिक यात्रा है जिसमें मैं अपने सभी धर्म प्रेमियों के साथ सपत्निक गोंदागांव गंगेश्वरी त्रिवेणी संगम से पतित पावनी मां नर्मदा का कावड़ में जल लेकर टिमरनी के प्राचीन ऐतिहासिक महादेव मंदिर तक पहुंच कर भगवान महादेव का जलाभिषेक करता हूं ।यह यात्रा आप सभी लोगों के सहयोग से भव्य रूप से संपन्न होती है ।मंडल अध्यक्ष एडवोकेट अनिल राजपूत ने कहा कि भगवान शिव को समर्पित इस कावड़ यात्रा के बारे में शास्त्रों में कहा गया है कि समुद्र मंथन से निकले हुए विष को भगवान शिव ने अपने गले में धारण किया था उस विष के कारण उन्हें गले में पीड़ा हो रही थी और शिव भक्तों ने पवित्र नदियों का जल लाकर उनका अभिषेक किया जिससे उस विष का असर समाप्त हुआ तभी से यह कावड़ यात्राएं निकाली जा रही है। इस बार 4 अगस्त दिन सोमवार को यह यात्रा गोंदागांव से प्रातः 8:00 बजे प्रारंभ होगी।इस कावड यात्रा में सिराली क्षेत्र से बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी स
म्मिलित होंगे।बैठक में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।