प्रखर हिंदूवादी परम कृष्ण भक्त श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर प्रकरण के मुख्य हिंदू पक्षकार पं दिनेश फलाहारी द्वारा विगत 12 तारीख को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को रजिस्टर्ड डाक द्वारा एक पत्र लिखकर मांग की गई थी की भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण के मूल गर्भागृह में प्रातः माखन मिश्री भोग अर्पण किया जाए
जिससे समस्त बृजवासियों एवं भारतवर्ष की हिंदू सनातनियों को खुशी होगी इस बात को लेकर स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को दोपहर के वक्त श्री कृष्ण जन्म स्थान से पुलिस प्रशासन ने उनको अरेस्ट किया, तथा गोवर्धन थाने में अब तक तारीख 16 11:30 बजे तक नजर बंद किया गया है ब्रज धर्माचार्य परिषद के संयोजक पं राजेश पाठक ने कहा कि संवैधानिक अधिकार के तहत अपने प्रदेश के मुखिया को पत्राचार , के माध्यम से अपनी बात रखना लोकतंत्र में रखा जाना क्या गलत है कृष्ण भक्त पंडित दिनेश फलाहारी को समय-समय पर इस प्रकार की कार्यवाही से गुजरना पड़ता है जो शायद सारासर गलत है।
हम प्रशासन से निवेदन करते हैं अति शीघ्र कृष्ण भक्त को रिहा किया जाए इस अवसर पर प्रमुख रूप से मांग करने वालों में महामंडलेश्वर रामदास जी महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अश्वनी शर्मा, विश्व हिंदू परिषद नेता जयराम शर्मा, हिंदूवादी नेत्री छाया गौतम, आचार्य बृजेंद्र नागर, धर्म रक्षा संघ के संयोजक आचार्य बद्रीश जी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गुंजन शर्मा, जमुना देवी शर्मा, आचार्य राजेश कृष्ण शास्त्री, महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह, महामंत्री राहुल गौतम, गंभीर बघेल, गिरिराज सिंह बाल्मीकि,