उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजना ‘’प्रधान मंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना (PMFME)’’ अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट रिसोर्स पर्सन (DRP) के पद पर भर्ती हेतु आवेदन किये हुए अभ्यर्थियों का साक्षातकार आज दिनांक 14/08/2025 को मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला उद्यान अधिकारी की उपस्थिति में विकास भवन में लिया गया। जिसमे 05 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए है, जिनका चयन डी०आर०पी० के पद हेतु किया गया। यदि कोई DRP खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित किसी भी तरह के उद्यम का प्रस्ताव विभाग में लाता वा सारी प्रक्रिया पूर्ण कर उक्त उद्यम का बैंक स्तर से ऋण स्वीकृति कराता है तो उस DRP को 20000 रूपए 10-10 हजार ki 02 किश्तों में मिलेंगे। जिसमे पहली किस्त प्रस्ताव स्वीकृत होने पर तथा दूसरी किश्त बैंक से ऋण स्वीकृत/डिस्बर्स होने के बाद मिलेगी।
जिला उद्यान अधिकारी
अम्बेडकर नगर