Type Here to Get Search Results !

🔴LIVE TV

जनदर्शन में कलेक्टर ने सुनी आमजनों की समस्या

लोकेशन नारायणपुर छत्तीसगढ़ 

संवाददाता खुमेश यादव 

निराकरण करने दिलाया भरोसा


नारायणपुर, 01 सितम्बर 2025// कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवो से पहुंचे लोगों से मुलाकात किया। उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण कराने भरोसा दिलाया एवं संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये। आज जनदर्शन में निरंजन कुमार नाग शिक्षक एलबी द्वारा शारिरीक अस्वस्थता के कारण जिला मुख्यालय के समीपवर्ती शाला में पदस्थ करने, श्रीमती हस्तीबाई बघेल द्वारा पट्टे के जमीन पर कब्जा करने के संबंध में, पार्वती कुमेटी स्टॉफ नर्स द्वारा स्थानांतरण बाबत्, ग्रामवासी बागबेड़ा द्वारा बागबेड़ा में खेल मैदान समतलीकरण कार्य स्वीकृत करने, ग्रामवासी तुरूषमेटा द्वारा विद्य ुत, जल एवं सड़क हेतु, ग्रामवासी कुंदला द्वारा वन विभाग द्वारा सीपीटीसी में मजदूरों का पैसा नहीं मिलने, भुनेश्वर यादव कुम्हारपारा द्वारा शासकीय हाईस्कूल गुरिया में संस्कृत विषय के लिए शिक्षक पदस्थ करने, गुड्डू उसेण्डी जिला पंचायत सदस्य द्वारा अत्यधिक बरसात के दौरान क्षतिग्रस्त पुलिया को मरम्मत कर रास्ता बहाल करने, सरपंच ग्राम पंचायत कोहकामेटा द्वारा दैनिक वेतन भोगी पद नियुक्ति देने, ग्रामवासी बाहकेर द्वारा प्राथमिक शाला बाहकेर में शिक्षक पदस्थ करने, सरपंच ग्राम पंचायत धौड़ाई द्वारा गायत्री मंदिर रोड में सीसी सड़क निर्माण हेतु, मुख्यमंत्री समग्र ग्रामीण विकास योजना अंतर्गत मिनी स्टेडियम निर्माण करने एवं प्राथमिक शाला धौड़ाई में शिक्षक नियुक्त करने, श्रीमती मीरा आर्या द्वारा अनुकंपा नियुक्ति प्रदान करने, जैन राईस मिल द्वारा युरिया खाद परिवहन की राशि दिलाने, सरपंच ग्राम पंचायत भरण्डा द्वारा वन अधिकार पट्टा को शुन्य कर राजस्व पट्टा करने, युवराज नाग द्वारा यूपीएससी परीक्षा के संबंध में, सरपंच ग्राम पंचायत डूंगा द्वारा आत्म समर्पण करने और ग्रामवासी एवं जनप्रतिनिधि ओरछा द्वारा ग्राम पंचायत ओरछा का स्टेट लाईट चालू कराने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Advertisement

#codes