न्यूज नेशन 81 कोरबा (छत्तीसगढ़) से संवाददाता- छविलाल राठिया की रिपोर्ट
बता दें कि आज दिनांक - 01 सितम्बर 2025। को ब्लॉक मुख्यालय करतला में आम आदमी के कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के किसानों ने दिया धरना। किसानों को घंटों लाइन में खड़े रहने के बाद भी खाद नहीं मिल पा रही है । खेती का मौसम चल रहा है और किसानों को खाद की उपलब्धता न हो पाना उनकी आजीविका की साधन को प्रभावित कर रहा है। इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी ने आज दिन- सोमवार 1 सितम्बर 2025 , को तहसील -करतला में विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में क्षेत्र के किसान और महिलाएं शामिल हुए। पार्टी के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसील कार्यालय में सौंपा ज्ञापन। में कहा छत्तीसगढ़ की (भाजपा) सरकार खाद उपलब्ध कराने में विफल रही है। किसान अपनी जमीन पर अन्न उगाने के लिए मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। खाद के लिए किसानों को घंटों लम्बी लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है जो सरकार किसानों को खाद उपलब्ध नहीं करा पा रही है। ऐसी सरकार किसानों के साथ किस तरह उनका भला कर सकती है । धरना प्रदर्शन में (ग्रामीण) जिलाध्यक्ष -जगलाल राठिया, (कोरबा) लोकसभाअध्यक्ष- प्रतिमा सिन्हा, जिलासचिव- शत्रुघन साहू, गुरुवार सिंह गवैल, खुलेशवर यादव, एवं क्षेत्र के किसान और महिलाएं उपस्थित रही।