```इन्दौर – मध्यप्रदेश
रिपोर्टर –इकराम उल्लाह ```
इंदौर शहर स्वच्छता के साथ अपने आतिथ्य गुणों के लिए भी प्रसिद्ध है | हमारे शहर की जनता सभी गुणिजनों का सहृदय स्वागत – वंदन करती आई है| मेजबानी की इसी श्रृंखला में कल 13 सितंबर को मां अहिल्या की पावन नगरी इंदौर में पधार रहे उत्तरप्रदेश के *मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी* के आगमन की पूर्व तैयारियों को लेकर *महापोर श्री पुष्यमित्र भार्गव जी* द्वारा पार्षदगणो के साथ बैठक की ओर उनके आने की संपूर्ण तैयारी के बारे में विगत चर्चाएं की