नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - NN81

Notification

×

Iklan

नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - NN81

12/07/2025 | जुलाई 12, 2025 Last Updated 2025-07-12T08:39:39Z
    Share on



रिपोर्ट अमन खान इनक्लाबी 


ब्यावरा राजगढ़

जिला राजगढ़ पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी(IPS) के निर्देशानुसार जिले में धोखाधड़ी एवं साइबर अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ के.एल बंजारे एवं एसडीओपी ब्यावरा  प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी ब्यावरा (शहर) वीरेंद्र सिंह धाकड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी करने वाले 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है।  


शिकायतकर्ता ऋषभ सिंह सिकरवार पिता गोपाल सिंह सिकरवार उम्र 26 साल निवासी विश्वनाथ कॉलोनी रेलवे स्टेशन रोड ब्यावरा ने शिकायत की थी, जिसमें आरोप लगाया गया कि **पवन उर्फ फौजी फरिस्ते यादव एवं सपना जाटव*ने कैडमेप कंपनी का फर्जी कॉल लेटर देकर नौकरी का झांसा देकर नौकरी दिलाने के नाम पर ₹ 2,95,000 की ठगी की। यह राशि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के माध्यम से ली गई थी।  


शिकायत की गंभीरता को देखते हुए तत्काल जांच की गई, जिसमें आरोपी फौजी फरिश्ते यादव एवं सपना जाटव द्वारा शिकायतकर्ता से ₹ 2,95,000 की धोखाधड़ी करना प्रमाणित हुआ। मामले में थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 511/25, धारा 318 (4), 336 (2) 336 (3) 338 ,340(2),3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयों को माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर पुलिस रिमांड लिया जाकर आरोपियों से पूछताछ की गई जिन्होंने अन्य जगह से भी इस प्रकार नौकरी का झांसा देकर धोकाधडी करना स्वीकार किया आरोपियों के कब्जे से अपराध में प्रयुक्त मोबाइल एवं लैपटॉप और धोखाधड़ी कर ली गई राशि 107500 नगद जप्त किए गए,  आरोपीगण ने पूर्व में भी सतना , नरसिंहपुर, भोपाल में अलग अलग व्यक्तियों से नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की है मामले में आगे पूछताछ की जा रही है।  


पुलिस टीम का विशेष योगदान

इस सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह धाकड़,साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक विवेक शर्मा,उपनिरीक्षक गोविंद सिंह मीणा, प्रधान आरक्षक 341 उमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक राम रघुवंशी (थाना पचोर) आरक्षक 93 पुष्पेंद्र दुबे, आरक्षक 1025 जयप्रकाश, महिला आरक्षक 616 रानू डामोर एवं साइबर सेल राजगढ़ का विशेष योगदान रहा।  


*राजगढ़ पुलिस आम जनता से अपील करती है कि यदि किसी के साथ इस तरह की ठगी हुई हो तो तुरंत नजदीकी पुलिस थाना या साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराएं।*