टूटा दिव्यांगों के धैर्य का बांध, 1 अक्टूबर को भोपाल में होंगे भारी संख्या में एकत्रित

Notification

×

Iklan

टूटा दिव्यांगों के धैर्य का बांध, 1 अक्टूबर को भोपाल में होंगे भारी संख्या में एकत्रित

27/09/2023 | सितंबर 27, 2023 Last Updated 2023-09-27T09:19:12Z
    Share on


गुना जिले से गोलू सेन की रिपोर्ट


*एक वर्ष से लागतार दिव्यांगों को अपनी मांगो को लेकर केवल आश्वासन पर आश्वासन ही मिलतें आये है, पंचायत मंत्री ने तीन माह का आश्वासन दिया था, तो मुख्यमंत्री ने एक माह का आश्वासन दिया था, और अब मध्यप्रदेश में आदर्श आचार संहिता लगने को है लेकिन अभी तक दिव्यांगों के हाथों में कुछ नही आया है, समाज की मुख्यधारा से तो दिव्यांग वर्ग दूर है ही उसके साथ ही सरकार की मुख्यधारा में भी दिव्यांग वर्ग दूर ही दिखाई पड़ता है, यही कारण रहा है कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा हर वर्ग की पंचायत आयोजित कर सभी के लिए सुविधाओ और योजनाओं से जुड़ी घोषणाएं की जा रही है, लेकिन दिव्यांग वर्ग आज भी सुविधाओं और विशेष अधिकारों के आभाव में जीवन जीने को मजबूर है, दो बार पद यात्राएं, मुख्यमंत्री के साथ मांगो को लेकर विस्तृत चर्चा के बाद भी दिव्यांग वर्ग आज भी खाली हाथ है, बड़ी ही उम्मीद के साथ दिव्यांग मुख्यमंत्री से दिव्यांग पंचायत की आस लेकर बैठे थे, लेकिन अब तक दिव्यांग पंचायत आयोजित नही हुई है, इसलिए अब दिव्यांगों के धैर्य का बांध टूट चुका है, 1 अक्टूबर को दिव्यांग स्वाभिमान यात्रा, मध्यप्रदेश के बैनर तले मध्यप्रदेश के दिव्यांग राजधानी भोपाल के नीलम पार्क में भारी संख्या में एकत्रित होने जा रहे है। बताया जा रहा है कि दिव्यांग अपनी 16 सूत्रीय मांगों पूरा करने के लिए दिव्यांग पंचायत के आयोजन की मांग कर रहें।*