एनएमडीसी के आवासीय क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटनाएं - कॉलोनी गार्डों की निष्क्रियता पर उठे सवालिया निशान --

Notification

×

Iklan

एनएमडीसी के आवासीय क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटनाएं - कॉलोनी गार्डों की निष्क्रियता पर उठे सवालिया निशान --

15/09/2023 | सितंबर 15, 2023 Last Updated 2023-09-15T06:13:42Z
    Share on



राजेश माहुलकर ब्यूरो चीफ दन्तेवाड़ा, लोकेशन --किरंदुल किरंदुल:----एनएमडीसी के आवासीय क्षेत्र में बढ़ी चोरी की घटनाएं - कॉलोनी गार्डों की निष्क्रियता पर उठे सवालिया निशान -- 


( अलर्ट बीयूरो सर्विस एजेंसी के गार्ड है कालोनियों में तैनात )


( गार्डों के लिए प्रत्येक परियोजना कर्मचारी देता है 40 रुपये प्रति माह )



किरंदुल -- हाईवे चैनल -- एनएमडीसी किरंदुल परियोजना ने अपने अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सुविधा को देखते हुए परियोजना की आवासीय कालोनियों में निवासरत अधीनस्थ कर्मचारियों के घरों एवं आवास के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल एवं कारो की बढ़ती चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने की दृष्टि से अलर्ट बीयूरो सर्विसेज भिलाई के माध्यम से एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के सभी आवासीय कालोनियों में प्रथम एवं द्वितीय तथा रात्रि पाली में सुरक्षा गार्ड नियुक्त किये हैं । उल्लेखनीय है कि एनएमडीसी की कालोनियों में तैनात सुरक्षा गार्डों को मासिक वेतन देने के लिए परियोजना के प्रत्येक कर्मचारी की तनख्वाह से 40 रुपए की कटौती की जाती है साथ ही एनएमडीसी की ओर से सुरक्षा गार्डों को परियोजना अस्पताल में निःशुल्क उपचार की भी व्यवस्था प्रदान की गई है ।परंतु इतनी सुविधाओं के बाद भी परियोजना के आवासीय क्षेत्र में बाइक चोरी ,बाइक से पेट्रोल की चोरी ,अवासीय कालोनियों में चल रहे निर्माण कार्य स्थल से एंगल ,पाइप की चोरी एवं कॉलोनी क्षेत्रो में बने मंदिरों में चोरी आम बात हो चली है ।



जितेंद्र नाइक - सुपरवाइजर - अलर्ट सिक्युरिटी एजेंसी 


- पॉइंट के हिसाब से सिक्युरिटी गार्डों की तैनाती की जाती है ।कालोनी में स्थित मंदिरों में सुरक्षा प्रदान करने की अनुमति नहीं है ।



आलम -- सिक्युरिटी इंचार्ज - अलर्ट सिक्युरिटी एजेंसी 


- कॉलोनी गार्डों द्वारा सक्रियता से ड्यूटी की जा रही है फिर भी चोरी होना समझ से परे है ।



अनूप विश्वास -- परियोजना कर्मी 


- कर्मचारी रात्रि पाली की ड्यूटी के वक़्त अपने परिवार को कालोनी गार्डों के भरोसे छोड़कर जाते हैं । परंतु गार्डों की निष्क्रियता से परिवार की असुरक्षा का भय बना रहता है । संबंधित ठेकेदार को ध्यान देना चाहिए ।