खेड़ापति हनुमान समिति के द्वारा मनाया गया श्री कृष्ण जन्म उत्सव ...

Notification

×

Iklan

खेड़ापति हनुमान समिति के द्वारा मनाया गया श्री कृष्ण जन्म उत्सव ...

08/09/2023 | सितंबर 08, 2023 Last Updated 2023-09-08T12:38:52Z
    Share on



मनावर से न्यूज़ नेशन 81 के लिए संजय खंडेलवाल की रिपोर्ट...

जुनी मनावर स्थित प्राचीन खेड़ापति हनुमान मंदिर में श्री जन्माष्टमी का त्यौहार बहुत ही हर उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर पूरे मंदिर को बैलून से सजाया गया तथा छोटे और बड़े कलाकारों के द्वारा भगवान भोलेनाथ की मूर्ति को भगवान श्री कृष्ण का अवतार बनाया गया साथ में श्रीनाथजी की सुंदर झांकी भी सजाई गई ध्यान रहे के जब से इस मंदिर में युवा समिति ने इस मंदिर की जवाबदारियों को अपने हाथों में लिया है तब से इस मंदिर के सभी प्रोग्राम बहुत ही बड़े स्तर पर तथा बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ मनाए जाते हैं चाहे वह हनुमान जयंती का उत्सव के रूप में भंडारे का होना हो या जन्म अष्टमी का यह प्रोग्राम युवा समिति ने यहां पर प्रसादी के रूप में माखन मिश्री तथा दही की शिकंजी की व्यवस्था भी की गई थी भक्तों के लिए प्रसाद के रूप में 50 किलो दही प्रसादी बाती गई तथा युवा समिति के द्वारा ही स्वरांजलि म्यूजिकल ग्रुप को सादर आमंत्रित किया गया था कि वह अपने भजनों से इस अवसर को एक यादगार अवसर के रूप में बदल दें बाहर मंदिर के इंद्र देवता बरस रहे थे तथा मंदिर के अंदर भजन के रूप में अमृत बरस रहा था स्वरांजलि के कलाकारों ने बहुत शानदार भजन पेश किया वहां पर उपस्थित सभी भक्तों ने बहुत भाव विभोर होकर इस भक्ति रस का पावन पर्व पर आनंद लिया मंदिर पुजारी राजू जोशी के द्वारा पूरे मंदिर को बहुत अच्छे तरीके से सजाया गया था तथा समिति के सभी सदस्य के योगदान से यह कार्यक्रम बहुत सफल हुआ इस कार्यक्रम में अपना अमूल्य योगदान सोनू पाटीदार सचिन पाटीदार सुभाष पाटीदार हितेश शीतल बाबा तथा युवा खेड़ापति हनुमान समिति के सभी सदस्यों का सराहनीय रहा स्वरांजलि ग्रुप के द्वारा भक्ति के भजनों में प्रमुख रूप से संदीप जज में राजा पाठक कैलाश सर तथा सभी सदस्यों ने बहुत सुंदर गायन प्रस्तुत किया 4 घंटे चले इस प्रोग्राम में सभी भक्तों ने भक्ति का आनंद रस प्राप्त किया तथा प्रसादी ग्रहण करके रात्रि को 12:00 बजे श्री कृष्ण भगवान का जन्म हुआ तब मंदिर में भव्य आरती की गई तथा प्रसादी बाटी गई