रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा में अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता सप्ताह दिनांक 01.09.2023 से 08.09.2023 तक विभिन्न गतिविधियों के रूप में मनाया जा रहा है आज समापन के दिन साक्षरता के संबंध में विद्यार्थियों को महाविद्यालय प्राचार्य श्री प्रवीण प्रजापति एवं वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ पुष्पलता मिश्रा द्वारा साक्षरता का महत्व विद्यार्थियों को बताया गया। कार्यक्रम की इसी कड़ी में भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया इसके उपरांत साक्षरता के संबंध में शपथ ग्रहण विधा को डॉ. मेघा जैन द्वारा पूर्ण किया गया। इसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि हम हमारे घर परिवार और आसपास के क्षेत्र में ऐसे लोग जिनको अक्षर का ज्ञान नहीं है उन्हें साक्षर करने हेतु प्रयास करेंगे ताकि वह शिक्षा की दिशा में अग्रसर हो सके। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय स्टाफ श्री मुकेश परमार, डॉ ललिता राय, श्री विनोद पाटीदार, श्री जगदीश नागले एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।