अल्पवर्षा से खराब हुई सोयाबीन-मक्का आदि की फसलें, निपानिया कलाँ के किसानों ने तहसीलदार के नाम सौपा ज्ञापन मुआवजे की,की मांग

Notification

×

Iklan

अल्पवर्षा से खराब हुई सोयाबीन-मक्का आदि की फसलें, निपानिया कलाँ के किसानों ने तहसीलदार के नाम सौपा ज्ञापन मुआवजे की,की मांग

12/09/2023 | सितंबर 12, 2023 Last Updated 2023-09-12T05:14:13Z
    Share on

 अल्पवर्षा से खराब हुई सोयाबीन-मक्का आदि की फसलें, निपानिया कलाँ के किसानों ने तहसीलदार के नाम सौपा ज्ञापन मुआवजे की,की मांग 



रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 


आष्टा । क्ष्रेत्र के कई ग्रामो में अल्पवर्षा के कारण सोयाबीन मक्का सहित खेतो में खड़ी अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। फसलों के खराब होने से किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। आज पूर्व जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कैलाश पटेल के नेतृत्व में आष्टा क्षेत्र के निपानिया कला ग्राम के किसानों ने बड़ी संख्या में आष्टा तहसील पहुच कर नायब तहसीलदार श्री मुकेश सांवले को एक ज्ञापन सोपा । ग्राम से आये किसानों ने तहसीलदार को बताया कि किस तरह अल्पवर्षा के कारण फैसले खराब हुई है और किसानों को आर्थिक नुकसान हुआ है। किसानों ने तहसीलदार से मांग की है कि प्रशासन खराब हुई फसलों का सर्वे करा कर पीड़ित किसानों को मुआवजे के रूप में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराये। इस अवसर पर ज्ञापन के दौरान ग्राम के कृषक जीवन पटेल, महेश पटेल, मुकेश वर्मा, देवनारायण पटेल, जमुना प्रसाद वर्मा, अर्जुन सिंह सागवालिया, देवनारायण वर्मा, महेश पडियार,विष्णु पडियार,सोहनलाल वर्मा, योगेंद्र पटेल, भारत सिंह चावड़ा, शिवपाल राजपूत, अमन पटेल, देवराज वर्मा, रमेश वर्मा, लक्ष्मण वर्मा, शिवराज वर्मा,जसरथ सिंह राजपूत, सिद्धू लाल मालवीय, सिद्धू लाल दंगोलिया, कृपाल मालवीय, बबलू सिंह राजपूत, रामेश्वर पटेल, जितेंद्र मेवाड़ा, द्वारका प्रसाद वर्मा, दिनेश पटेल, मनोहर पटेल,गंगाधर वर्मा, तवर लाल राजपूत,रोहित वर्मा, धर्मेंद्र सिंह राजपूत, नितेश वर्मा, कार्तिक पटेल, संदीप पटेल,शेरू खान, आलम खान, बाबूलाल मेवाड़ा, रमेश चंद वर्मा, जमुना प्रसाद वर्मा, कैलाश वर्मा, केसर सिंह वर्मा, दिनेश वर्मा, रामबाबू वर्मा, वीरेंद्र सिंह राजपूत, शंकर लाल सेन, पीरु लाल दंगोलिया, जीवन सिंह राजपूत, रामपाल सिंह राजपूत सहित बड़ी संख्या में पीड़ित किसान उपस्थित थे।