मनावर--- मध्य प्रदेश पटवारी संघ के आह्वान पर तहसील कार्यालय में अपने बस्ते जमा कर तेरह दिनों से अपनी मांगे लेकर इस तहसील मनावर के समस्त के पटवारी अनिश्चितकालीन कलम बंद हड़ताल पर बैठे हैं, आज पटवरी संघ मनावर द्वारा *तिरंगा रेली * बाईक पर पुरे मनावर नगर मे निकाली गई तथा अंत में माननिय मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सांसद महोदय प्रतिनिधि नारायण सोनी, बब्बू दरबार हैंमंत खटोड़ व विधायक महोदय को दिया गया । जब तक हमारी मांगे पुर्ण नहीं हो जाती तब तक हम कलम बंद हड़ताल पर डटे रहेंगे, चाहे बारिश आए या तूफान आ जाए। पटवारीयों कि प्रमुख मांग 2800 ग्रेट पे की है जब तक हमारी मांग पुरी नहीं होगी हम सभी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे ।
आज तिरंगा बाईक रेली में शामिल पटवारी भालचंद्र कानूनगो, देवीसिंह मंडलोई , अरविंद यादव , राजेंद्र मुजाल्दा, सीताराम अलावा, ओकार सिंह अंचल,नरेन्द्रसिंह वास्केल,मेहताब सिंह मण्डलोई,रोहित जायसवाल, ज्ञानसिंह सोलंकी , रतन मोरी, नानसिंह निगवाल , छतर सिंह बामनिया , मांगीलाल मुवेल, दयाराम मुवेल, त्रिलोक कर्मा , कमल सोलंकी,सुरेश मंडलोई, सरिता मौर्य, वर्षा पाटीदार, सुमन निगवाल अंतिम जर्मन आदि। थे मनावर से न्यूज़ नेशन 81 के लिए संजय खंडेलवाल की रिपोर्ट