रिपोर्ट-मनोज मिश्रा
जनपद लखीमपुर खीरी बलरामपुर चीनी मिल इकाई गुलरिया चीनी मिल में स्थित मंदिर परिसर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर मंदिर परिसर को सुंदरता से सजाया गया चीनी मिल के अधिकारियों एवं कर्मचारी द्वारा सपरिवार मंदिर में उपस्थित होकर भगवान के भजन कीर्तन गाए गए एवं बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए । रात्रि 12:00 बजे भगवान श्री कृष्ण के जन्म होने पर इकाई प्रमुख योगेश कुमार सिंह द्वारा सपरिवार भगवान श्री कृष्ण की पूजा अर्चना की गई एवं उन्होंने उपस्थित भक्त जनों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया ।उसके बाद सभी को प्रसाद वितरण किया गया।