जैन समाज में पयुर्षण महापर्व पर धूप अर्पित कर धूप दशमी पर्व मनाया

Notification

×

Iklan

जैन समाज में पयुर्षण महापर्व पर धूप अर्पित कर धूप दशमी पर्व मनाया

25/09/2023 | सितंबर 25, 2023 Last Updated 2023-09-25T16:47:18Z
    Share on


*रिपोर्टर जितेंद्र सोलंकी*


मेंहतवाडा। सुगंध दशमी पर्व का अपना विशेष महत्व है इस पर्व पर न केवल भगवान के समक्ष अपीतु मां जनवाणी के समक्ष भी धूप अर्पित करते हैं पर्यूषण पर्व के दौरान 10 लक्षण धर्म का विशेष महत्व है जिसे 10 लक्षण भी कहते हैं पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पर धूप दसवीं का पर्व बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान की प्रतिमा व जिनवाणी माता के समक्ष धूप अर्पित की महापर्व पर प्रतिदिन प्रात श्री जी के अभिषेक शांति धारा नित्य नियम पूजा अर्चना कर अभिषेक पूजा के साथ रात्रि में प्रतिदिन आरती प्रवचन और भजन के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं 10 लक्षण पर्व अपने शुद्ध स्वरूप का चिंतन मनन कर आत्मा अनुभव में तल्लीन हो जाना है जिन विकारों के कारण आत्मा और चंचल बनी हुई है उन्हें शांत कर आत्मा का पूर्ण रूप से आत्मभाव में निवास करने का अवसर ही र्पयुषण है 10 लक्षण धर्म के उत्तम तब धर्म मंडल विधान पूजा अर्चना करने का सौभाग्य सुनील कुमार शीतल कुमार शुभम कुमार समर्पण जैन राय सरदार परिवार को प्राप्त हुआ शांति धारा अभिषेक करने का सौभाग्य अभिषेक कुमार महावीर अक्षय कुमार मांगीलाल जैन नरेंद्र कुमार सुमत लाल दीपक कुमार राजकुमार सवाईमल जैन मनोज कुमार पल्लव कुमार आर्जव को प्राप्त हुआ