UP : ए एन एम की खुली पोल कमीसन मांगने पर हुई बात रिकॉर्ड जवाब मांगने पर एएनएम ने स्वीकार की किया है गलत काम

Notification

×

Iklan

UP : ए एन एम की खुली पोल कमीसन मांगने पर हुई बात रिकॉर्ड जवाब मांगने पर एएनएम ने स्वीकार की किया है गलत काम

08/09/2023 | सितंबर 08, 2023 Last Updated 2023-09-08T17:52:42Z
    Share on

ब्रेकिंग न्यूज 


*चिरंजीवी दुबे सोनभद्र की रिपोर्ट*




*सोनभद्र* ।। आए दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की कोई ना कोई ऐसी घटनाएं सामने आ जाती हैं जिससे कि वह स्वास्थ्य विभाग ही नहीं अपितु समाज पर दुष्प्रभाव डालने का कार्य करते हैं ऐसी एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें की एएनएम खैरपुर उषा देवी अपने पद का दुरुपयोग करती नजर आ रही है सरकारी एनम होते हुए भी उषा देवी द्वारा मरीज को सरकारी अस्पताल रेफर न करके प्राइवेट हॉस्पिटल में रेफर कर मोटा कमीशन कमा रहे हैं और कमीशन ना देने पर अभद्र तरीके से बर्ताव कर रही हैं ऑडियो की पुष्टि के लिए संवाददाता ने उषा देवी से बात करनी चाहे तो वह भाग खड़ी हुई और दूसरे कमरे में जाकर रूम लॉक कर लिया उससे पहले संवाददाता के कमरे में ऐसी बातें रिकॉर्ड हो गई जिसमे की वह यह कहती नजर आई की हां मैंने गलती की है और कैमरे के बगैर बात करने पर उषा देवी जी ने कहा की कौन सा हॉस्पिटल है जो कमीशन नहीं देता और हम लोग कमीशन लेते हैं जब संवाददाता ने सभी बात रिकॉर्ड करनी चाहिए तो वह भाग खड़ी हुई।


 *क्या है पूरी खबर* आज आप को बताते चले की आज खैरपुर अकणी सी एस सी सेंटर पर उपस्थित ए एन एम उषा देवी की खुली पोल ।फोन पर हुआ रिकॉर्ड 

उषा देवी ने अपने सेंटर से मरीज को रेफर कर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में हॉस्पिटल के पी आर ओ को फोन करके बोली ।की मेरा नाम लिख देना मैं मरीज को अपने यहां से रेफर कर दिया है ।और मरीज यहां से निकल चुका है और ध्यान दीजिएगा मेरा 2 मरीज गया था लेकिन अभी तक मेरा कमीसन नही मिला है।इस बार नाम लिख दीजिएगा। यह रवैया है ए एन एम का एक तरफ सरकार सुविधा उपलब्ध करा रही है सरकारी संस्था पर और दूसरी तरफ सरकारी कर्मचारी सरकार की छबि धूमिल कर रही है ।ऐसे लोगो पर तत्काल कारवाही होनी चाहिए।