छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट
मतदान दिवस 17 नवंबर को सामान्य अवकाश घोषित
कोरबा कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार ने विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु जिले में 17 नवंबर दिन शुक्रवार को मतदान दिवस को मतदान सम्पन्न कराये जाने हेतु सामान्य अवकाश घोषित किया है। कोरबा जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र में 17 नवंबर को मतदान दिवस होने के कारण सामान्य अवकाश रहेगा। मतदान के दिन कर्मचारियों को संवेतन अवकाश की मंजूरी दी गई है। उन्होंने सभी विभागों को निर्देशों का पालन करने के निर्देश दिए हैं।